Saturday , 23 November 2024
Home » Beauty » Acne Home Remedies | Pimple Home Remedies | Blackheads Home Remedies » चेहरे के मुहांसे हो जायेंगे अब चुटकी में गायब – एक बार करके तो देखो ये काम

चेहरे के मुहांसे हो जायेंगे अब चुटकी में गायब – एक बार करके तो देखो ये काम

YOUR STAINS AND ACNE WILL DISAPPEAR AS IF BY A MAGIC!

 

चेहरे पर मुँहासों (Acne) के होने के कई काल्पनिक कारण बताए जाते हैं, हालांकि इसका वास्तविक कारण बहुत सरल है। चेहरे पर मँहासे तब होते हैं, जब रोम कूप के अंदर के वसामय ग्रंथि बढ़ जाते हैं और अति त्वग्वसा एवं मृतकोशिकाओं के कारण भर जाते हैं। यह वातावरण किसी भी आम बैक्टीरिया (प्रोपीनीबैक्टेरियम ऐक्नि) के पनपने के लिए काफी है।

चेहरे पर जब गंदगी जमा होने लगती है, और अगर आपकी त्वचा ज्यादातेलिया(ऑयली- Oily) है तो मुँहासे-(Acne) जरूर होंगे। गर्मियाँ भी एक बहुत बड़ा कारण है लू से हमारी त्वचा रूखी और पानी कि कमी से हमारी त्वचा नमी खोने लगती है।जिसके चलते पहले ब्लैक हेड्स (Black Heads) और व्होट हेड्स होते हैं और अगर इसका इलाज सही समय पर ना किया जाये तो मुँहासे भी होते हैं।

वैसे तो बाजार में बहुत तरह के फेसवाश, और क्रिम मुँहासों को ठीक करने के लिए उपलब्ध हैं। लेकिन हमे बाहर जाने की क्या जरुरत है जब सब कुछ घर में ही मजूद है।

Baking Soda मुँहासों के लिए सबसे अच्छा माना जाता है, ये ब्लैकहेड्स और वाइट हेड्स को साफ़ कर त्वचा की चमकदार बनता है।आज जिस नुस्खे के बारे में हम आपको बताने जा रहे है वे नुस्खे में मुख्य औषधि के तौर पर बेकिंग सोडा का इस्तेमाल क्या गया है | और इसके प्रयोग से आपकी skin acne free हो जाएगी और आपका face निखर जाएगा और glow करने लगेगा | तो आये जानते है इस नुस्खे के बारे में |

सामग्री :-

  • Baking soda (आवश्कता अनुसार)
  • 1 चम्मच Apple Cider Vinegar (ACV)
  • ½ नींबू
  • 1 चम्मच शहद

विधि / इस्तेमाल :-

  • पहले आधे गिलास पानी में 1 चम्मच ACV मिक्स करें |
  • अब थोडा बेकिंग सोडा लीजिये और इसमें थोडा- थोडा करके ACV का पानी डालें |
  • अब इस मिश्रण में आधा नींबू निचोड़ कर मिक्स करें और अंत में शहद मिक्स करें , और मिश्रण को अच्छी तरेह मिक्स करें तांकि सारी औषधीय अच्छे से मिक्स हो जाए |

इस मिश्रण को इस्तेमाल करने से पहले face को पानी से धो कर साफ़ कर लें और सुखा लें  |और फिर इस face mask को face पर अप्लाई करें और 5-10 मिनटों तक सूखने के लिए छोड़ दें |और बाद में face को गुनगुने पानी से धो कर साफ़ कर लें |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

DMCA.com Protection Status