Thursday , 23 January 2025
Home » Cellulite » सेल्युलाईट त्वचा का घरेलू और आसान उपाए – THIS IS HOW TO USE ACV TO ELIMINATE CELLULITE OVER NIGHT

सेल्युलाईट त्वचा का घरेलू और आसान उपाए – THIS IS HOW TO USE ACV TO ELIMINATE CELLULITE OVER NIGHT

[ads4]

सेल्युलाईट त्वचा का घरेलू और आसान उपाए – THIS IS HOW TO USE ACV TO ELIMINATE CELLULITE OVER NIGHT

 

यदि आप सेल्यूलाइट्स (Cellulites) को अपने शरीर से निकालना चाहती हैं तो आप अकेली नहीं हैं। हर उम्र की महिलाओं के पैरों, नितंबों या पेट पर सेल्यूलाइट होता है। फैट सेल्स (Fat Cells) के त्वचा के बाहरी पर्त से होकर बाहर की ओर उभरने से बनी एक डिम्पल जैसी गड्ढेदार दिखने वाली चीज को सेल्यूलाइट कहते हैं। 

सेल्युलाईट की समस्या किसी को भी हो सकती है आज आम, मिडल फैमिली लड़कियों की तरह ही मॉडलों और अभिनेत्रियां भी इस समस्या से अछूती नहीं है। महिलाओं में अधिकतर सेल्युलाईट (Cellulites skin) की समस्या यौवन के शुरू के साथ बढ़ जाती है। बदसूरत सेल्युलाईट को महिलाओं के कूल्हे के नीचे के अंगो,पैर,गले और पेट से अधिक प्यार है इसलिए यह समस्या अधिकतर इन्ही अंगो पर नजर आती है।

आपके आहार (Diet), जीवन शैली (Lifestyle) हार्मोन वृद्धि आपको सेल्युलाईट देने में अहम भूमिका निभाते है और ऐसा नही है कि सिर्फ यही सेल्युलाईट होने का कारण है। तनावपूर्ण (Stressed) जिन्दगी अधिक वजन (Over weight), कई बायोटाइप रोग और आनुवांशिक कारण भी सेल्युलाईट से ग्रस्त करते है।

सेल्युलाईट का इलाज़ ….जारी है click next

[ads4]

[ads4]

अगर आप भी सेल्युलाईट से तंग आ चुके हो तो घबराने की बात नहीं है आज हम आपको एक घरेलू नुस्खा बताने जा रहे है जिसकी सहायता से आप सेल्युलाईट से छुटकारा पा सकते हो वो भी घर बैठे और बिना किसी नुक्सान के | तो आये जानते है cellulite treatment के बारे में |

सामग्री :-

  • 1 चम्मच शहद
  • ½ ltr साफ़ पानी (Purified water)
  • 2 चम्मच Apple cider vinegar

विधि / इस्तेमाल :-

उपर बताई सामग्री को एक साथ मिक्स करें और आपकी ड्रिंक तयार है | इस ड्रिंक को सुबह नाश्ते से पहले सेवन करें , और कुछ ही दिनों में नतीजे सामने आने लगेंगे | तो देर किस बात की आज ही इस्तेमाल करना शुरू करें |

[ads4]

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

DMCA.com Protection Status