Thursday , 16 January 2025
Home » Child » बच्चों की खांसी को दूर करे इन आसान उपायों द्वारा |

बच्चों की खांसी को दूर करे इन आसान उपायों द्वारा |

बच्चों की खांसी को दूर करे इन आसान उपायों द्वारा |

आजकल बच्चों में कई तरह की बीमारियों से पीड़ित रहते है इनमे से खांसी जो की अधिक पीड़ादायक होती है

तथा बच्चों को खांसी आने पर अनेक समस्या उत्पन हो जाती है उसे सास लेने में समस्या ,गले में दर्द होता है ,

रोग —- खांसी ,

उपचार –

रेवन्द चीनी का सत्व 1 ग्राम ,शुद्ध सुहागा  4 ग्राम  मिलाकर रख ले और इसकी 16 पुडिया बना ले और

एक पुडिया एक चम्मच दूध में मिलाकर चटा दे और ऊपर से 1-2 चम्मच दूध पिलादे ,ताकि दवा मुंह में ना रहे इसके

पिलाने से बच्चे को 1-2 दस्त और उल्टी हो जायेंगे ,इससे कफ निकल जायेगा 2-3 दिन बाद फिर से खुराक दे .

उपचार –

बाल चतुर्भुज चूर्ण 1-2 रती ,सितोपलादि चूर्ण 2 रती ,चन्द्रा म्रत रस 2 रती मिलाकर अवस्था नुसार शहद के साथ दे ,

रोग —- कुकर खासी अर्थात काली खांसी –

उपचार –

केले के पत्तो को तवे पर जला दे और दो -दो रती की मात्रा में दवा सर्दियों में शहद तथा गर्मियों में नमक के संग दिन

में 2 बार दे

रोग —- बच्चों की कुकर खांसी

उपचार –

खुरासानी अजवायन ,गेंहू ,दोनों को अलग -अलग तवे पर जला ले ,और इनकी बराबर -बराबर राख मिलाकर रख ले

और 4 रती की मात्रा में दिन में दो बार शहद से दे ,एक हफ्ते तक दे .

रोग —- काली खांसी

उपचार –

काकड़ासिंगी 10 ग्राम ,मुलेहठी चूर्ण 5 ग्राम ,मुनक्का बिना बीज 10 नग ,तीनो को पिस ले और सबको 50 ग्राम पानी में

क्वाथ कर ले ठंडा होने पर 1-1 चम्मच दिन में दो बार दे .

रोग —- बच्चों की सूखी खांसी ,बुखार व हरे -पीले दस्त

उपचार –

टंकण भस्म चोथाई से एक रती दिन में एक बार शहद संग दे या एक चम्मच में घोलकर पिलाये

इससे बच्चे की भूख बढ़ेगी व दस्त बंद होंगे ,

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

DMCA.com Protection Status