Tuesday , 17 December 2024
Home » condolence » नहीं रहे रामायण के विभीषण.

नहीं रहे रामायण के विभीषण.

नहीं रहे रामायण के विभीषण.

[ads4]
रामायण में विभीषण का किरदार निभाने वाले श्री मुकेश रावल जी का आज 16 तारीख को निधन हो गया. वो कांदिवली के रेलवे स्टेशन के नज़दीक मृत अवस्था में पाए गए. वो घाटकोपर अपने बैंक के कुछ काम के सिलसिले से घर वापिस लौट रहे थे. ये घटना कल सुबह की है. मगर उनका पार्थिव शरीर की पहचान होने के बाद उनके घरवालों को इस घटना का आज पता चला. अभी तक मौत के कारण की पुष्टि नहीं हो सकी है. पुलिस इसका पता लगा रही है.
mukesh-rawal
 
उनके द्वारा किये गए रामायण में विभीषण के किरदार को जनता ने बहुत सराहा था. इसके अलावा उन्होंने कुछ फिल्मो और गुजराती प्ले भी किये थे.
 
Only Ayurved उनको भाव भीनी श्रन्धाली देता है. और उनकी आत्मा की शान्ति की कामना करता है.
 
#Rip_Mukesh_Rawal

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

DMCA.com Protection Status