मकई के भुट्टे के बालो के कुछ अनोखे फयदे – SHOCKING HEALTH BENEFITS OF CORN SILK THAT YOU DIDN’T KNOW !!
हम में से कई लोग भुट्टा खाते होंगे और यह कुदरती बात है के मकई के भुट्टे के बाल (Corn Silk) हम कूड़े में फेंक देते है | लेकिन मकई के भुट्टे के बाल कोई फेंकने चीज नहीं है | इसके कुछ अनोखे फयदे है जो आज हम आपको बताने जा रहे है |
आज हम आपको मकई के भुट्टे के बालो के कुछ अनोखे फ्य्दो के बारे में बताएगे | जिसे सुनने के बाद आप कभी भी मकई के भुट्टे के बाल कूड़ेदान में फेको गे नहीं बल्कि सम्भाल कर रखो गे क्यूंकि यह आपको कई Health benefits प्रदान करते है |
आगे हम आपको भुट्टे के बालो के कुछ फयदे बताएगे |वैसे तो मकई के भुट्टे के बालों के बेनेफिट्स की लिस्ट ते बहोत लम्बी है जिसमे कुछ इस तरहे है :-
Benefits of Corn Silk
- किडनी की पथरी के लिए लाभदायक (PREVENTS KIDNEY STONES)
- ASSISTS IN BLOOD CLOTTING
- मधुमेह में लाभकारी (CONTROLS BLOOD SUGAR)
- कोलेस्ट्रॉल लेवल में सुधार (CONTROL CHOLESTEROL)
मकई के भुट्टे के बालो के अनोखे फायदे…जारी है.
मकई के भुट्टे के बालो के सेवन की विधि.
अब आपके मन में सवाल उठा होगा के भुट्टे के बालो को हम ऐसे ही तो खा नही सकते तो कैसे सेवन करें ?
आगे हम आपको भुट्टे के बालो को सेवन करने योग बनाने की विधि के बारे में बताएगे |
How to consume corn silk
भुट्टे के बालो को आप सीधा ही नहीं खा सकते इनको सेवन करने की एक विधि है जो हम आपको बताने जा रहे है |
- पानी को उबाल लें और इसमें भुट्टे के बाल डाल दें |
- टेस्ट के लिए आप इसमें निम्बू का रस डाल सकते हो |
- इस मिश्रण को किसी ग्लास जार में डाल कर पूरा दिन धुप में रखें
- शाम को शहद डाल कर सेवन करें |