Thursday , 21 November 2024
Home » DE-ADDICTION » जानिए 15 दिन में शराब छुड़ाने का गारन्टी वाला रामबाण उपाय

जानिए 15 दिन में शराब छुड़ाने का गारन्टी वाला रामबाण उपाय

Alcohol withdrawal in 15 days guarantee

sharab chhudane ka upay in hindi

नमस्कार मित्रो onlyayurved में आपका एक बार फिर से स्वागत है। आज हम आपको शराब पिने कि समस्या के समाधान  के बारे  में बताने जा रहे हैं।मित्रो शराब पीना स्वास्थ्य के लिए बेहद हानिकारक होता है इस बात को हर एक शराबी बखूबी जानता है।शराब के सेवन से न केवल शराबी का शरीर ख़राब होता है बल्कि उसके परिवार का जीवन भी ख़राब हो जाता है।इससे शराबी के  बच्चों का भविष्य भी अंधकार में चला जाता है।इसके सेवन से शराबी को  हज़ारों बड़ी बड़ी बीमारियाँ हो जाती  हैं । यह एक तरह  मीठा जहर है जो  कि धीरे धीरे शराबी को अन्दर ही अन्दर खत्म कर देता है।इस शराब ने लोगो के जीवन का सत्यानाश कर  रखा है । इसीलिए आज  हम आपको शराबी को बिना बताए शराब छुड़ाने के उपाय हिंदी में  बता रहे हैं ।आज मैं जितेन्द्र सिंह आपको एक ऐसा नुस्खा बता रहा हु जो आसानी से बन जायेगा और कोई भी शराबी हो कितना भी पीकर नाली में पड़ा रहता हो वो भी कभी शराब को हाथ नहीं लगायेगा । ऐसा हमने आजमाकर देखा है ।यह मेरा अनुभूत नुस्खा है जिसे अपनाकर मैंने हजारो  लोगों  कि शराब छुडवा दी है  ।तो चलिए जानते हैं sharab chhudane ka guarantee vala upay. sharab chhudane ka upay in hindi

जरुरी सामग्री जो आपको किसी भी पंसारी कि दुकान से आसानी से मिल जाएगी :-

विदारीकंद 120 ग्राम, मीठा वाच 120 ग्राम, काला जीरा 120 ग्राम, सर्प गंधा 80 ग्राम, सोफ 80 ग्राम, विजयसार 60 ग्राम, अजवायन 60 ग्राम, रावंद चीनी 50 ग्राम, सेंधा नमक50 ग्राम, सोंठ 40 ग्राम, गजपीपल 40 ग्राम, कालीमिर्च 40 ग्राम,

दवा बनाने कि विधि :-

इन सभी को कूटकर पावडर को एक बार कपडे से छान कर किसी कांचके बर्तन में भर कर रखले।

इस्तेमाल का तरीका :-

5 ग्राम दवा लेकर शराबी व्यक्ति की सब्जी, रायते आदि में रोज दोनों समय डाल कर मिक्स कर दे। शराब छूट जायेगी और कई घर बर्बाद होने से बचेंगे, मेने ये कीमती नुस्खा केवल भलाई के लिए लिखा है, ताकि कोई घर न बर्बाद हो।शराब छुट जाने की गारंटी है बाकी के नशों का अनुभव नही है।

मित्रो यह पोस्ट समाज कि भलाई के लिए लिखा गया है इसलिए कृपया इसे ज्यादा से ज्यादा शेयर करें। ऐसा करके आप एक नही कई जिंदगियों को बचा सकते हैं ।इस पोस्ट से सम्बंधित अगर आपका  कोई भी सवाल है  तो आप पोस्ट के निचे comment करके पूछ सकते हैं।आपने पोस्ट को पूरा पढ़ा इसके लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद आपका दिन शुभ रहे।आप लोंगो से एक रिक्वेस्ट है कि आप खुद हमारे पोस्ट को रोज जरुर पढ़ें और अपने मित्रो को भी रोज पढने के लिए हमारी यह वेबसाइट visit करने के लिए कहें ।

5 comments

  1. शराब की लत छुडाने की ईस ओषधि के दुष्प्रभाव (side effects)क्या क्या है ओर यह शराबी के शरीर पर किस प्रकार असर करती है ओर ईस दवा के सेवन के बाद मरीज की शारीरिक या मानसिक स्थिति में कोई परिवर्तन आता है क्या-?

  2. ईस वीधी को प्रयोग करने से शराबी पर कोई दुसप्रभाव तो नहीं पडेगा कृपया जरूर बताऐ
    ध्यानवाद

  3. Sir/madam I had got all the things told above but I am unable to make powder of it I had tried to crush some wood type things but in vain can you please help me what to do
    With regard

    • अगर पाउडर ना बने तो मोटा मोटा कूट पीसकर काम में ले लीजिये.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

DMCA.com Protection Status