Sunday , 22 December 2024
Home » detoxification » धमनियों , ह्रदय , दिमाग और गुर्दे की सफाई सिर्फ 3 औषधियों से – SAVE YOUR HEART, KIDNEYS AND BRAIN: CLEAN YOUR ARTERIES WITH THESE 3 INGREDIENTS

धमनियों , ह्रदय , दिमाग और गुर्दे की सफाई सिर्फ 3 औषधियों से – SAVE YOUR HEART, KIDNEYS AND BRAIN: CLEAN YOUR ARTERIES WITH THESE 3 INGREDIENTS

धमनियों , ह्रदय , दिमाग और गुर्दे की सफाई सिर्फ 3 औषधियों से -SAVE YOUR HEART, KIDNEYS AND BRAIN: CLEAN YOUR ARTERIES WITH THESE 3 INGREDIENTS

Blood vessels हमारे शरीर के अंगो को ओक्सीजन (Oxygen) पहंचने का काम करती है | यह हमारे शरीर का एक बेहद जरूरी हिस्सा है हमारा शरीर इसके बिना काम नहीं कर सकता |

जब हम केमिकल्स और टोक्सिन (Chemicals and Toxins) से भरपूर फास्टफूड- Fast Food का सेवन करते है तो यह फास्टफूड हमारे शरीर में प्रवेश करके किडनी और दिमाग को खराब करना शुरू कर देता है – start damaging your brain and heart  |

ऐसे हालातो में शरीर और धमनियों की सफाई बेहद जरूरी हो जाती है | सिर्फ तीन औषधियों से बनी ड्रिंक आपके लिए शरीर की  सफाई का काम कर देगी |

धमनियों , ह्रदय , दिमाग और गुर्द की सफाई सिर्फ 3 औषधियों से..जारी है click next

kaise kren dhamniyon , dil ,dimaag aur gurdy ki sfai

समग्री :-

  • 1 अदरक
  • 8 पोथी लहसुन
  • 8 नीम्बू
  • 3 ltr साफ़ पानी

विधि :-

  • पहले नीम्बू को अच्छे से साफ़ कर लें और उसे टुकड़ों में काट लें | और बाद में अदरक और लहसुन को साफ कर लें |
  • सारी सामग्री को एक साथ ब्लेंडर में डाल कर अच्छी तरेह ब्लेंड कर लें |
  • मिश्रण में पानी डाल कर उबलने के लिए आग पर रख दें | जब मिश्रण उबल जाए तो इसे आग से हटा कर बोतल में स्टोर कर लें |

रोजाना खाली पेट (खाने से 2 घंटे पहले ) इस मिश्रण का सेवन करे | और अच्छे नतीजों के लिए  साथ कसरत भी करें |

Heart Re Booster – हृदय के लिए वरदान – आपके Heart की सम्पूर्ण सुरक्षा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

DMCA.com Protection Status