Friday , 8 November 2024
Home » How To » Herbal OIl » अनेक रोग नाशक काया कल्प तेल – Body Oil

अनेक रोग नाशक काया कल्प तेल – Body Oil

अनेक रोग नाशक काया कल्प तेल – Body Oil

यह दिव्य चमत्कारिक तेल है । इससे बूढ़ा भी जवान जैसा हो जाता है । स्त्री का बंध्यापन दूर होता है । मोटापा जड़ से नष्ट हो जाता है । कामशक्ति बढ़ जाती है । आयु बढ़ जाती है । रोगों से सुरक्षा होती है । यह बेडौल शरीर को सुन्दर सुडौल कसा हुआ चिकना और कांतिवान बनाता है । इससे सभी प्रकार के दुर्गन्ध का नाश हो जाता है।

अनेक रोग नाशक काया कल्प तेल – Body Oil

ये सभी सामग्री पंसारी की शॉप में मिल जाएगी, हम बना कर कोई दवा नहीं बेचते है कृपया बार बार नहीं पूछे, बाजार में बनी बनाई नहीं मिलती है , किसी वैध जी से तैयार करवा लेवे या अपने हाथ से बनाये, पोस्ट में कमेंट्स देने से पहले पूरी पोस्ट २-३ बार जरुर पढ़े ,सब समझ में आ जायेगा

तेल बनाने की विधि :: Body Oil

चन्दन, खस, प्रियंगु, इलाइची , गोरोचन, लोबान, अगर, कस्तूरी, कपूर, जावित्री , जायफल, कंकोल, सुपारी, लौंग, नली, जटामासी, कूट-रेणुका , तगर, नागरमोथा, नविन नख, बोल, दौना, चोरक शैलेय ,एलुआ , सरल, सतवन , जाख, आँवला,लजौनी घास, पदमाख , धाय के फूल, पुंडरिक , कचूर, अपामार्ग का पंचांग , धतूरे के पत्ते ये सभी 10- 10 ग्राम, ये सभी चीजें अलग – अलग कूटकर जौ कूट कर ले और  कूटकर सिलबट्टे पर पिसे, सब सामान पीसने के बाद इनको एक सार कर लीजिये और इसमें केसर – 2 ग्राम डाले |

एक लीटर सरसों का तेल

एक लीटर बेल के पत्तों का रस

अभी एक लीटर शुद्ध सरसों का तेल और 4 लीटर पानी में ये सारा सामान घोंट कर इसमें 1 लीटर बेल के पत्तों का रस डाले। फिर घोंटे और आग पर धीमी आंच में गरम करके सब कुछ जला कर तेल रह जाने तक ठंडा करके निचोड़ कर छान लें ।

ये सभी किसी भी बड़ी दवा पंसारी की शॉप (जड़ी बूटी बेचने वाले ) पर मिल जाती है

इस Body Oil का उपयोग

प्रतिदिन मालिश करके 1 घंटे बाद स्नान करे,  6 महीने प्रयोग करें । लाभ तो 15 दिन में नजर आने लगता है।

6 comments

  1. Great very good knowledge

  2. very good madicin

  3. bel kon sii use karni hai

  4. sir iski cost kya hogi.

  5. Sir paron ki sojan aur dard kam karne ki ausadhi bataye pls

  6. Sir ye bell ke patti ka ras kanha milega

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

DMCA.com Protection Status