Friday , 8 November 2024
Home » Drinks » जर्मन की प्राचीन ड्रिंक की रेसेपी

जर्मन की प्राचीन ड्रिंक की रेसेपी

जर्मन की प्राचीन ड्रिंक की रेसेपी – THIS ANCIENT GERMAN REMEDY WILL HELP UNCLOG YOUR ARTERIES, PREVENT INFECTIONS, REDUCE HIGH CHOLESTEROL AND BOOST YOUR IMMUNE SYSTEM

आज कल तरहे-तरहे की बिमारिय देखने को मिलती है | अगर हम पुराने दिनों से आज की बीमारियों की तुलना करे तो हमे पता चले गा के पहले बीमारिया कम थी लेकिन प्राचीन इलाज़ स्थाई थे | आज कल बीमारियाँ बड चुकी है लेकिन इलाज़ टेम्परेरी है |

आज कल ब्लडप्रेशर (Blood Pressure) , शुगर (Diabetes) और कोलेस्ट्रॉल (Cholesterol) यह बीमारियों के नाम आम सुनने को मिलते है और दुनिया में हर साल अनगिनत लोग इन बिमारिओं की झपेट में आते है | यह बीमारियाँ आम है इसका मतलब यह नहीं के इन्हे आप एक दिन का बुखार समझ कर निश्चिंत हो कर बैठ जाएं | यह बीमारियाँ आम होने के साथ – साथ जानलेवा भी है |

अगर आप इन बीमारियों के प्रति डॉक्टरों की सलाह ले तो आपको पता चलेगा के दवाईयां खाने के बावजूद भी यह बिमारिय उम्रभर आपका पीछा नहीं छोडती |इसीलिए हम आज आपके लिए जर्मन का प्राचीन नुस्खा लेकर आये है |
ANCIENT GERMAN REMEDY

जिस नुस्खे की आज हम बात करने जा रहे है वे जर्मन में प्राचीन काल से इस्तेमाल होता आ रहा है | यह प्राचीन उपाए आपकी ARTERIES को uncloge , INFECTIONS को रोकने में , CHOLESTEROL को कम करने में, गुर्दे की पथरी (Kidneys Stone) , Immune System में सुधार और Blood Pressure को स्थिर करने में मदद तो करता ही है साथ ही साथ कई और भी Health benefits प्रदान करता है |

आगे हम आपको इस प्राचीन उपाए को तयार करने की विधि बताने जा रहे है |

समग्री :-

4 ओरगेनिक निम्बू (छिलके के साथ)
2 चमच अदरक (कद्दूकस किया हुआ)
4 लहसुन
पानी

विधि :-

निम्बू को स्क्रब / धो कर टुकडो में काट लें |
लहसुन को छील लें और अदरक और निम्बू के साथ ब्लेंडर में डाल कर ब्लेंड करें |
इस मिश्रण को पाने में डाल कर उबलने के लिए आग पर रखें |
ठंडा होने बाद इस मिश्रण को बोतल में स्टोर करें |

कैंसर रोगियों के लिए बड़ी खबर – हर स्टेज का कैंसर हो सकता है सही – कैंसर का इलाज

Miracle Roots

रोजाना खली पेट (खाने से 2 घंटे पहले) एक गिलास इस ड्रिंक का सेवन करें लगातार 3 हफ्तों के लिए |

3 हफ्तों के बाद एक हफ्ते का ब्रेक (Break) लीजिये और फिर इस विधि को दोहराएं |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

DMCA.com Protection Status