Friday , 8 November 2024
Home » Drinks » ये जादुई ड्रिंक सांस की बदबू से लेकर कैंसर जैसी बिमारी को रोकने की क्षमता रखती है !!

ये जादुई ड्रिंक सांस की बदबू से लेकर कैंसर जैसी बिमारी को रोकने की क्षमता रखती है !!

ये जादुई ड्रिंक सांस की बदबू से लेकर कैंसर जैसी बिमारी को रोकने की क्षमता रखती है – THE MIRACLE DRINK THAT PREVENTS CANCER AND HEART ATTACK, BOOSTS IMMUNITY, IMPROVES VISION AND MUCH MORE

हम सब यह जानते है के केमिकल्स से बनी दवाईया हमे कुछ वक्त के लिए तो राहत दे सकती है लेकिन कोई स्थाई हल नहीं देती | लेकिन इस बात से भी हम इनकार नहीं कर सकते के प्रदूषित वातावरण में रह कर आये दिन कोई न कोई बीमार पड़ा ही रहता है |

हम इस वातावरण में रहना तो नहीं छोड़ सकते लेकिन अपनी सेहत का ख्याल रखना तो हमारा अधिकार भी है और फर्ज़ भी | आज हम आपको एक ऐसी ड्रिंक के बारे में बतायेंगे जो आपके स्वास्थ्य के लिए अमृत का काम करेगी | यह जरूरी नहीं के अगर आप बीमार हो तो ही इस उपाए का इस्तेमाल कर सकते हो बल्कि अगर आप बिलकुल दुरुस्त है और आगे भी दुरुस्त ही रहना चाहते हो तो भी इस ड्रिंक का सेवन कर सकते हो |

यह ड्रिंक नीचे बताई गयी बीमारियों में लाभकारी है :-

  • कैंसर को बड़ने से रोकती है – prevent cancer cells from spreading
  • फेफड़ो के कर्य में सुधर – improve lung function
  • ब्लडप्रेशर और हार्ट अटैक को रोकती है यह ड्रिंक – prevent high blood pressure and a heart attack
  • इम्यून सिस्टम में सुधर – improve immunity
  • आखो की दृष्टि में सुधार – vision improvment
  • कसरत के बाद मास्पेशियो को आराम देना – relieve sore muscles after a workout
  • शरीर को विषैले तत्वों से मुक्ति – detoxify the body
  • कब्ज से छुटकारा – relieve constipation
  • सांस की बदबू से छुटकारा – eliminate bad breath caused by indigestion or throat infection

यह ड्रिंक बनाने में बेहद आसान है आप इसे घर बेठे ही तयार कर सकते हो |

समग्री :-

  • 1 आलू
  • 1 गाजर
  • 1 सेब
  • थोडा नीम्बू का रस

विधि / इस्तेमाल

  • पहले समग्री को पानी से धो कर साफ़ कर लें |
  • बिना छिले इन्हें काट कर ब्लेंडर में डाल कर इनका जूस निकाल लें |
  • अब इसमें थोडा सा नीम्बू का रस डाल लें (स्वाद के लिए )

रोजन खाली पेट इस ड्रिंक का सेवन करें | ध्यान रखें हमेशा ताजे जूस का हो प्रयोग करें | तथा पीने से पहले ताजा जूस निकाल लें |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

DMCA.com Protection Status