Nasal Polyps ka ilaj
प्रिय दोस्तों, हमको बहुत सवाल मिले के आप नाक के अन्दर जो मांस बढ़ जाता है, जिसको Nasal Polyps कहते हैं, उसका कोई रामबाण इलाज बताएं, हम हर संभव कोशिश करते हैं के आप तक जो भी जानकारी पहुंचाए वो बिलकुल रामबाण हो और आपको उस में फायदा ज़रूर हो. हमने ये जानकारी बहुत मुश्किल से इकठ्ठा की है. और आपकी सेवा में प्रस्तुत कर रहें हैं. तो आइये जाने.
नाक के बढे हुए मांस Nasal Polyps का रामबाण इलाज.
Nasal Polyps जिसको आयुर्वेद में नाक का बवासीर कहते हैं. इसमें नाक में मस्सा निकाल जाता है और सांस लेने में बहुत कठिनाई आती है. इस कारण नजला, जुकाम, छींके, नाक से पानी आना, माइग्रेन तक की समस्याएँ आती है. इस के घरेलु इलाज के लिए आपको दो चीजों की आवश्यकता होगी एक तो ताम्बे के जंगार की और दूसरा शहद की.
ताम्बे का जंगार बनाने की विधि.
Tambe ka jangar banane ki vidhi.
ताम्बे के जंगार को इंग्लिश में Verdigris कहते हैं. इसको घर पर बनाने के लिए ताम्बे को कुछ दिन किसी हलके एसिड में रख कर फिर इसके ऊपर से जो जंगार उतरती है उसको बोलते हैं यह आयुर्वेदिक दवा केंद्र पर मिल जायेगा नहीं तो आप ताम्बे की किसी चीज वस्तुतः कोई सिक्का या कोई भी छोटी मोटी वस्तु को एक हफ्ते के लिए सिरके में डालकर बंद कर रख दीजिये, सिरका इतना डाले के ताम्बे की वास्तु पुर्णतः डूबी रहे. एक हफ्ते के बाद सिक्के निकाल लीजिये, अभी इस जंगार को किसी अच्छे कपडे से छानकर निकाल लीजिये यह नीला हरा या लाल रंग का हो सकता है.
यह बनाने की कोशिश तभी करना जब आपको बाज़ार से ये बना बनाया ना मिले. अन्यथा परेशान होने की ज़रूरत नहीं. उपरोक्त विधि सिर्फ आपके मार्ग दर्शन के लिए बताई है. Verdigris आपको online भी available हो सकता है. अभी ये आपको Try करना है.
तो आइये जाने Nasal Polyps का घरेलु नुस्खा – जारी है.
बाज़ार से ताम्बे का जंगार लाकर इसको शहद के साथ अच्छे से घोट लीजिये. इसके लिए आप रसोई में रखी हुयी खरल (जिस से मसाला कूटते हैं) का इस्तेमाल कीजिये. अच्छे से घोट लीजिये. कम से कम 15 मिनट तक घोटिये, दोनों एक जान हो जाने चाहिए. अब इस मिश्रण को किसी खुले मुंह वाली शीशी में डालकर रख दीजिये. सुबह और शाम एक बत्ती को इस मिश्रण में भिगो कर अपने नाक में रखें. बाती आप कॉटन से घर पर बना सकते हैं. लम्बी बाती बनाये जितना वो नाक के अन्दर तक रखी जा सके. हर बार नयी बाती इस्तेमाल करें. कुछ दिन सुबह शाम के उपयोग से Nasal Polyps की समस्या से छुटकारा मिल जायेगा.
Nasal Polyps में सूत्र नेति भी बहुत कारगार उपाय है. इस में धागे के एक हिस्से को नाक के एक छेद में डालकर मुंह से बाहर निकाला जाता है, फिर दोनों तरफ से घर्षण किया जाता है. जिस से ये धीरे कट जाता है. फिर इसके बाद में जल नेति करवाई जाती है. जल नेति में जल को नाक के एक तरफ डालकर मुंह से निकाला जाता है.
इसके लिए आपको कोई भी सवाल हो तो आप हमारी सोशल मीडिया पेज Only Ayurved पर पूछ सकते हो. और आपको हमारा ये लेख कैसा लगा ज़रूर बताएं.
आर्टिकल कॉपी पेस्ट करने वाले मित्रों से अनुरोध है के कम से कम हमारा नाम और लिंक अपनी वेबसाइट पर ज़रूर दें.
What about vocal code polybs
Verdigris kha milagi ,online site
घर पर बना लीजिये, आसान ही है.
I am a patient of nasal polyp in right nostrail and are operated twice in past.i should be grateful if you would arrange order for remedies suggested in video as i am not comfortable to made it at home.
KY nasal polyps mea hum,
Lahsun garlic sliced and equal to one tea spoon can be swallowed with water twice a day may help in slow removal of nasal ploys ,
Also drinking of milk with turmeric is good for the same.
It may be mujhe iski shikayat ho sakti hai qki raat ko jaise hi mai sota hu Jor Jor se kharrate lene lagta hu. To kua isme ye ilaz kargar sabot hoga. Pl advice.
bilkul hoga.
Nose me Patti kitne time taken ragni have a our kitne din tak
5 minat tak
Sir can you sed me the prodact for nasel poylips .
Sufering from nasel poylip