Wednesday , 22 January 2025
Home » Ear » कान के दर्द के घरेलू उपचार

कान के दर्द के घरेलू उपचार

Home Remedies for Earache

कान दर्द बच्चों और बड़ों में बहुत ही आम बात हैं। वैसे तो कान का दर्द सहना बेहद मुश्किल होता है लेकिन बड़े तो किसी न किसी तरेह इसे सहन कर लेते है , बच्चो में इसका खास ख्याल रखने के जरूरत होती है क्योकि कान का दर्द उन्हें बहुत परेशान कर सकता हैं यहाँ तक की उनकी भूख को भी मिटा सकता हैं। इसलिए अपने कानों को हमेशा साफ़ रखें। आप अपने कानों की सफाई नहाते वक्त कर सकते हैं। कान दर्द होने के बहुत सारे कारण हो सकते हैं जैसे कड़ाके की ठंड, कान में पानी का बहना आदि। कान का दर्द बच्चे को हो चाहें या बड़े को हो, हर किसी को परेशान कर सकता हैं और उस वक्त आप हमेशा ऐसा उपचार चाहते हैं जिससे आपको तुरंत आराम मिल जायें।

कान का दर्द बहोत भयानक दर्दो में से एक होता है वह बर्दाश्त से बाहर होता है । कानों का दर्द तेज आवाज़, सर्दी, जुखाम, नासिका मार्ग में रूकावट, कान में मैल का जम जाना या फिर कान का क्षतिग्रस्त हो जाना। कानों का दर्द छोटे और नवजात शिशुओं में बहुत आम बात हैं। कान में दर्द कान के बीच में बैक्टीरिया और वायरस के संक्रमण हो जाने से होता हैं। कान दर्द के कारण, यह संक्रमण (Ear Infection) मैल के जैम जाने से, पोषक ततावों की कमी हो जाने से, आनुवंशिकी, शराब की लत की वजह से होता हैं।

Symtoms of Ear Infection

कान में संक्रमण, कान दर्द के कारण के कुछ सामान्य लक्षण हैं जैसे की कानों में दर्द होना, नींद आने में तकलीफ, कान से पानी का बहना, आवाज पर उत्तर ना देना,और उलटी होना।

  1. लहसुन – Garlic

 लहसुन में दर्दनाशक (analgesic) तथा एंटीबायोटिक (antibiotic) गुण होते हैं जो कान के संक्रमण से पैदा हुए दर्द को कम करने में काफी सहायता करते हैं।

कान के दर्द को कम करने के लिए लहसुन की एक पोथी काफी है | लहसुन की एक पोथी को अपने प्रवाभित कान में रख लीजिये | या लहसुन की पोथी को ओलिव आयल में डाल कर कुछ बुँदे कान में डालने से लाभ होगा |

  1. नारियाल तेल – Coconut oil

1/8 कप नारियल तेल को 2 पोथी लहसुन के साथ 5 मिनटों तक गर्म कर लीजिये और बाद में इसे पुन लीजिये | कुछ बुँदे कान में डाल लीजिये और       5 मिनटों तक लेटे रहे | कुछ दिन लगातार दिन में दो बार ऐसा करने से आराम मिले गा |

  1. शहद – Honey

शहद में कुछ ऐसे गुण पाए जाते है जो दर्दनाशक होते है | शहद की कुछ बुँदे कान में डालने से दर्द से आराम मिलेगा |

  1. ओलिव आयल – Olive oil

यह तरीका बच्चो और बडो दोनों के लिए सुरक्षित है | आपको करना बस इतना है के ओलिव आयल को गर्म कर लेना है और इसकी कुछ बुँदे आपने कान में डाल लेनी है और दर्द गयब हो जाएगा |

  1. अदरक – Ginger

कान के दर्द के इलाज में अदरक का एक ख़ास स्थान है | अदरक से बनी चाये पीने से कान का दर्द दूर हो सकता है | या फिर आप अदरक का रस इस्तेमाल कर सकते हो | ताजे अदरक को टुकड़ों में काट कर उसका रस निकाल लीजिये और रस को थोडा गर्म कर लीजिये और इसकी चार बूंदे कान में डालने से आराम मिलेगा |

kaan ke dard ka ghrelu ilaaz

  • कान के दर्द में तुरंत आराम के लिए उन्हें गर्म सेंक दें।
  • एक बोतल में जैतून का तेल लें, इसे गुनगुना बनाने के लिए गरम पानी में रखें और फिर अपने कान में इस तेल की 2-3 बूँदें डाल लें और फिर रुई के गोले से कान को बंद कर दें। आपके कान को दर्द में काफी हद तक राहत मिलेगी।
  • आप प्याज के बुरादे(प्याज का घोल या पेस्ट) का भी इस्तेमाल, कान के बाहरी त्वचा में कर सकते हैं इससे भी आपको कान के दर्द में राहत मिलेगी। इस बुरादे को अपने कान में कम से कम 45 मिनट्स के लिए रहने दें।
  • अपनी नाक को साफ़ करते रहें जिससे की पानी आपके कान की नली में ना जमे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

DMCA.com Protection Status