घर में अगर नकारात्मक उर्जा का वास हो गया है तो इसे जरुर पड़ें – Put Salt And Vinegar In A Glass Of Water In Your Home And Watch What Happens After 24 Hours
घर चाहे अपना खुद का हो या किराये का। चार दीवारों से भी एक रिश्ता बन ही जाता है। क्योंकि यह वो जगह होती है, जहां हम एक दूसरे के साथ रहते हैं, एक दूसरे को समझते हैं, झगड़ा करते हैं, और जीवन के सभी उतार-चढ़ाव का सामना साथ मिलकर करते हैं। कोई भी यह कभी नहीं चाहेगा कि किसी भी प्रकार की नकारात्मक ऊर्जा उसके घर में प्रवेश करे। लेकिन जाने-अंजाने में हम कुछ ऐसा कर जाते हैं, कि नकारात्मक ऊर्जा Negative Energy का प्रवेश घर में होने लगता है।
निगेटिव एनर्जी यानी नकारात्मक ऊर्जा घर में प्रवेश नहीं करे, इसके लिये हम आपको बताने जा रहे हैं एक ऐसा घरेलू नुस्खा (Home Remedy) जिसको अपनाने से आपका घर और आपका जीवन खुशियों से भर जाएगा | इससे पहले के हम आपको नकारात्मक उर्जा को दूर भगाने का उपाए बताये , हम आपको नकारात्मक उर्जा से पढने वाले प्रभावों से वाकिफ करवा दें |
Effects of Negative Energy :-
- घर में सबसे ज्यादा समय बिताने वाले शख्स (गृहणी या बुजुर्ग) को गुस्सा बहुत आता है।
- नकारात्मक ऊर्जा के कारण घर में कोई न कोई बीमार रहने लगता है।
- आपको ठीक से नींद नहीं आती है, जिसका असर परफॉर्मेंस पर पड़ता है।
- नकारात्मक ऊर्जा के कारण घर में सफाई कम, गंदगी ज्यादा रहती है।
- घर में कोई न कोई उपकरण, खराब रहता ही है।
- बच्चों की पढ़ाई ठीक से नहीं हो पाती, उनका मन पढ़ाई में नहीं लगता है।
- घर में रहने वालों के बीच रिश्ते अच्छे नहीं रहते हैं। घर में लड़ाई झगड़ा होता है।
Negative energy से छुटकारा पाने के उपाए जारी है
आये जानते है अगर आपके घर में किसी Negative Energy का वास हो गया है तो उससे कैसे छुटकारा पाया जाए |
समग्री :-
- एक गिलास साफ़ पानी
- थोडा सा दाने दार नमक
- सफेद सिरका
- कांच का गिलास
विधि :-
गिलास को पानी से भर दें और उसमें नमक और सिरका डाल दें | अब इस गिलास को घर की उस जगेह पर रखें जिस जगेह आप ज्यादातर समय बतीत करते हो |
24 घंटो के बाद इस गिलास को देखें अगर पानी गिलास से बाहर बह जाता है तो इस गिलास को धो कर अच्छी तरेह साफ़ करें और इस प्रोसेस को दोहराएं
आप चाहे तो इस गिलास की जगेह बदल भी सकते हो |
इस तरह करने से अगर आपके घर में negative energy होगी वे बाहर निकल जायेगी | और आपके घर में खुशियाँ प्रवेश करें गी |
Ye sirka kya h