Thursday , 16 January 2025
Home » gharelu gyaan » घर पर कॉकरोचेज़ का आना जाना होगा अब बंद – I PUT THIS IN THE CORNERS OF MY HOUSE AND THE NEXT DAY ALL THE COCKROACHES WERE DEAD

घर पर कॉकरोचेज़ का आना जाना होगा अब बंद – I PUT THIS IN THE CORNERS OF MY HOUSE AND THE NEXT DAY ALL THE COCKROACHES WERE DEAD

घर में कॉकरोच (cockroach) मतलब बीमारियों (Diseases) को न्योता और अगर कॉकरोचों ने आपके किचन में डेरा जमा लिया है तो समझो बहुत जल्दी घर का कोई सदस्य बीमार पडऩे वाला है। दरअसल, घर में कॉकरोच होने का मतलब ही यह है कि घर में सफाई व्यवस्था ठीक नहीं है। कारण यह कि कॉकरोच को पनपने के लिए गंदगी अनिवार्य है। हम कई बार ऊपरी तौर पर अपने घर को साफ कर लेते हैं लेकिन घर के नूक एंड कॉर्नर यानि रसोई एवं घर के अन्य कमरों के कोनों में और स्टोर रूम में उचित सफाई नहीं करते। नतीजा यह होता है कि घर में कॉकरोच पैदा हो जाते हैं।

कॉकरोच को देखकर घिन और अजीब सी घबराहट होना भी एक और पहलू है जिस कारण घर में कॉकरोच मुक्त रखने के लिए लोग कोई न कोई उपाय ढूंढते रहते हैं। घर में गंदिगी, जल निकास प्रणाली में दोष और इससे फैलने वाली गंदगी से घर में छोटे-छोटे कीड़े पैदा हो जाते हैं। इनमें से कॉकरोच (cockroach) भी एक है जो कई बिमारियों को जन्म देता है। इन्हें भगाने के लिए स्प्रे के अलावा कुछ घरेलू उपाय भी किए जा सकते हैं।

एक बार आपके घर कॉकरोच पैदा हो गए तो समझिए इनसे निजात पाना आसान नहीं। आपके घर में बनने वाले खाद्य पदार्थों के अलावा डस्टबिन में फेके गए कचरे तक में कॉकरोच पनपते हैं। कई ऐसे घरेलू नुस्खे हैं जो कॉकरोच की समस्या को चुटकी बजाते ही सुलझा देंगे। हालांकि, घर खासकर रसोई घर में सफाई, जल निकासी दुरुस्त रखना और डस्ट बिन में ज्यादा कचरा इकठ्ठा ना  होने देना कुछ ऐसी सावधानियां हैं जिन्हें अपनाकर हम कॉकरोच से छुटकारा पा सकते हैं।

आज इस आर्टिकल में हम आपको cockroaches की समस्या को जड से खत्म करने वाला घरेलू नुस्खा बताएंगे | इस नुस्खे से आपके घर रहने वाले कॉकरोचेज़ मर जाएंगे और आपको indirectly बीमारियों से छुटकारा मिल जाएंगा |

तो आये जानते है इस नुस्खे के बारे में |

सामग्री :-

  • 1 प्याज
  • 1 चम्मच (tsp) बेकिंग सोडा

विधि / इस्तेमाल :-

  • प्याज को काट लें |
  • अब प्याज के उपर बेकिंग सोडा डाल दें |
  • इस मिश्रण को घर की उस जगेह रखें जहाँ पर कॉकरोच ज्यादातर दिखाई देते है |
  • कुछ दिन लगातार इस नुस्खे का प्रयोग करें , हैरान करने वाले नतीजे मिलेंगे |

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

DMCA.com Protection Status