Tuesday , 17 December 2024
Home » gharelu gyaan » अब घर पर मख्खी , मच्छर या कॉकरोच नहीं बल्कि सफाई दिखे गी |

अब घर पर मख्खी , मच्छर या कॉकरोच नहीं बल्कि सफाई दिखे गी |

SPRAY THIS IN YOUR HOME AND THERE WILL BE NO FLIES, COCKROACHES OR MOSQUITOES IN ONLY 2 HOURS!

 

क्या आपके घर में भी गंदगी और बीमारियां फैलाने वाले कीड़े-मकोड़े या दूसरे जीवों ने डेरा जमा रखा है? अगर आपको इन्हें भगाने का कोई सही तरीका नहीं सूझ रहा तो यहां बताए गए घरेलू उपाय को आजमाएं|अच्छी बात ये है कि इनसे कोई इंफेक्शन होने का खतरा नहीं और इनसे बच्चे भी पूरी तरह सुरक्षित रहेंगे |

गर्मी का मौसम आते ही मक्खियाँ (Fly) आपको परेशान करने लगती हैं। घरेलु मक्खी को बहुत ही खतरनाक जीव माना जाता हैं, क्योंकि यह कचरे और गन्दी जगहों पर बैठती हैं। चाहे यह मक्खी आपको काटती न हो, लेकिन यह जब किसी के शरीर के आस पास या कानो के आसपास मंडराती हैं तो आपको बहुत ही अजीब सा लगता हैं और आपको खुजली (Allergy) भी होने लगती हैं और आप इन्हें घर से बाहर भगाना चाहते हैं।

वैसे भी यह घरेलु मक्खियाँ जब गन्दी चीजों पर बैठती हैं तो बैक्टीरिया (Bacteria ) इनके पैरो पर चिपक जाते हैं, और जब फिर मक्खी आपके खाने पीने वाली चीजों पर बैठकर उन्हें दूषित कर देती हैं। और जब आप उन दूषित खाने को खाते हैं तो बीमार हो जाते हैं।

 

आज हम आपको बताने जा रहे है कैसे आप आपने घर से ऐसे अनचाहे महमानों को बघा सकते है | तो आएये जानते है इस घरेलू नुस्खे के बारे में |

सामग्री :-

  • ½ कप सिरका
  • ½ कप olive oil
  • ½ शैम्पू

विधि :-

उपर बताई सामग्री को एक साथ मिक्स करें और कीसी स्प्रे वाली बोतल में निकाल कर स्टोर करें |

इस मिश्रण को आप घर पर किसी भी जगेह स्प्रे कर सकते है , और यह बिलकुल सेफ है |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

DMCA.com Protection Status