यह घरेलू एंटीबायोटिक नुस्खा करेगा कई बिमारिओं को जड से खत्म – Turmeric Honey Mixture – The Strongest Natural Antibiotic
एंटीबायोटिक सर्दी और फ्लू के उपचार में, घाव को भरने और किसी भी संक्रमण को तेजी से भरता है। ऐसे बहुत से हर्बल पदार्थ है जिनमें एंटीबायोटिक तत्व मौजूद होते है।
दुनिया में करीब हर इंसान की यह आदत है के जब वे जऱा सा भी बीमार होता है तो डोक्टर के पास चला जाता है यां एंटीबायोटिक दवाइयों (Antibiotics Medicines) का सेवन करने लग जाता है | दोस्तो शायद आपको यह पता नहीं होगा के यह केमिकल्स युक्त दवाइयां हमे कितना नुक्सान पहंचा सकती है |
किसी तरेह की infection के इलाज़ के तौर पर एंटीबायोटिक लेना काफी हद तक ठीक ही है | अब आप सोच रहे होगे के अगर एंटीबायोटिक लेना जरूरी भी है लेकिन नुकसानदायक भी तो इलाज़ कैसे होगा ?
अगर हम कहे के आप घर बैठे ही एंटीबायोटिक तयार कर सकते हो तो ? जी हाँ ! आप घर बैठे ही एंटीबायोटिक से ज्यादा असरदार नुस्खा तयार कर सकते हो | यह नुस्खा घरेलू औषधियों से तयार होगा तो इसके side effects की चिंता करने वाली बात तो यहीं खत्म हो जाती है | तो आइये जाते है इस घरेलू antibiotic की रेस्पी के बारे में :-
सामग्री :- 1 चम्मच हल्दी पाउडर, 100 ग्राम शहद, 1 चुटकी काली मिर्च लीजिये.
विधि :- उपर बताई सामग्री को एक साथ मिक्स करें और इस मिश्रण को कांच के एयरटाइट जार में 2 हफ्तों के लिए रखें |
सेवन :-
पहले दिन :- आधा चम्मच हर घंटे
दुसरे दिन :-आधा चम्मच हर दो घंटे बाद
तीसरे दिन और बाद में :- आधा चम्मच दिन में तीन बार
Seasonal allergies, Boost the immune system :-एक चम्मच रोजाना