Wednesday , 22 January 2025
Home » HAIR-CARE » आम के आचार के तेल से सफ़ेद बालों को रोकने का चमत्कारिक आसन घरेलु नुस्खा

आम के आचार के तेल से सफ़ेद बालों को रोकने का चमत्कारिक आसन घरेलु नुस्खा

Aam ke achar ka tel

आज हम जो नुस्खा आप को बताने जा रहे है वह नुस्खा सुनने में अजीब परन्तु अत्यन कारगर नुस्खा है जिस से आप सफ़ेद हो रहे बालों को आसानी से रोक सकते है,

असमय बाल सफ़ेद होना एक बिमारी मानी जाती है| बच्चो के बाल भी सफ़ेद दिखाई देने लगे है |
अधिकांश पुरुषो के बाल 35-40 की आयु में कानो के ऊपर सफ़ेद होने लगते है | अत: 40 वर्ष के बाद बाल सफ़ेद होना सामान्य बात है|

बाल सफ़ेद होने के कारण:

आहार में लापरवाही, तामसिक आहार का ज्यादा सेवन , पापड़ अचार आदि उष्ण , तीक्ष्ण गुणात्मक व अम्ल रसात्मक आहार का सेवान, शरीर में पानी की कमी , भोजन में घी की कमी , गर्भावस्था में संतुलित आहार के अभाव में बालो की हानि होती है|शरीर में विटामिन के अभाव में बालो की हानि होती है|
आहार के अलावा अति व्यायाम , बाल काले करने के लिए डाई का प्रयोग, अति डाइटिंग , बालो की देखभाल ना करना रासायनिक शैम्पू का अति प्रयोग, शोक, क्रोध, अधिक पित्त , मानसिक तनाव,, चिंता ऐसे कारणों से बाल सफ़ेद हो जाते है|इस नुस्खे के लिए सब से विशेष जो चीज है वो है आम के आचार का तेल जो के हिंदुस्तान की लगभग हर रसोई में उपलब्ध होता है जो खाने में तो काफी स्वादिष्ट होता ही है पर इसे खाने के अलावा आप के आचार के तेल का एक बहुत ही कारगर नुस्खा है जिस से आप के सर के हो रहे सफ़ेद बालों को आसानी से रोक सकतें है.

आइये जानते है आम के आचार के तेल का यह खास नुस्खा

घर में रहे आम के आचार का तेल सर में लगाने योग्य निकाल कर उस से बालों में हलके हाथ से बालों की जड़ों तक मालिश करें एवं कुछ देर रखे. एसा नियमित तौर से करने पर आप के हो रहे सफ़ेद बालों पर रोक लग जाएगी, एवं बाल समय से पहले सफ़ेद नहीं होंगे. आम का आचार जितना पुराना होगा उतना ही अधिक गुणकारी होता है. इस जानकारी को जनहित के लिए शेयर जरूर करें आपके पोस्ट को पूरा बढ़ा आपका बहुत-बहुत धन्यवा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

DMCA.com Protection Status