Saturday , 21 December 2024
Home » HAIR-CARE » बालों की सभी समस्याओं के लिए केरेले का रस

बालों की सभी समस्याओं के लिए केरेले का रस

 

करेले के रस को बालों में लगाने से वह चमकदार बनते हैं, रूसी गायब होती है, सफ़ेद व् झड़ते बालों में फायदा होता है, ऐसी ही कई समस्याएं हल हो जाती हैं। जब भी करेले का रस बालों में लगाएं तो उसे कम से कम 1 घंटे के लिये बालों में ही रहने दें। अच्छा रिजल्ट पाने के लिये इसे हफ्ते में दो तीन बार ज़रूर इस्तमाल करें। तो चलिये जानते हैं करेले के रस से कैसे पाएं बालों में मजबूती।

बालों में चमक लाने के लिये

बालों में चमक लाने के लिये ताजे करेले के रस में दही मिलाइये और बालों में लगाइये। इससे आपके बालों में अच्छी शाइन आएगी।

दो मुंहे बालों के लिये

दो मुंहे बालों के लिये कच्चे करेले के रस को सिर में डाल कर हल्के हाथों से कंघी करें। ऐसा हफते में दो बार करें।

रूसी भगाने के लिये

रूसी भगाने के लिये यदि आप करेले और जीरे को पीस कर पेस्ट बना कर बालों में लगाएं तो आप महीने भर में रूसी से छुटकारा पा सकेंगी।

सर में खुजली होने पर।

सर में खुजली होने पर करेले के रस के साथ या तो एवाकाडो मिलाइये या फिर केले का टुकड़ा। इसे हेयर पैक बना कर खुजलीदार सर पर लगाइये।

रूखे बालों के लिये

रूखे बालों के लिये अगर बाल उलझ गए हैं तो उन पर 1 कप करेले का रस सिर पर करीबन 15 मिनट तक लगाए रखने के बाद सिर धो लें। इससे बाल बिल्कुल मुलायम बन जाएंगे।

सफेद बालों के लिये

सफेद बालों के लिये अगर बाल असमय ही सफेद हो रहे हैं तो करेले का गाढा रस निकालें और उसे बालों पर लगाएं। ऐसा पूरे 10 दिनों तक करें और लाभ पाएं। तैलीय बालों के लिये

झड़ते बालों के लिये

झड़ते बालों के लिये करेले के रस में 1 चम्मच चीनी मिलाइये और इस पेस्ट को बालों पर लगाइये। इससे प्राकृतिक रूप से बाल झड़ना बंद हो जाएंगे।

तैलीय बालों के लिये

तैलीय बालों के लिये करेले का रस निकाल कर उसे सेब के सिरके के साथ मिक्स करें और बालों कि जड़ों में लगाएं।

बालों के लिए सबसे ज़्यादा पढ़ा गया लेख भी ज़रूर पढ़ें। नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर के ज़रूर पढ़ें।

 

One comment

  1. Mohammad-gulbahar

    Mujhe balo ki samssya hai ball zhadte bhi hai aur safed bhi ho rahe hai aur khujli bhi as rahi hai

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

DMCA.com Protection Status