Monday , 20 January 2025
Home » HAIR-CARE » चुकुंदर के पत्तों का रस कर देगा बालो की हर समस्या का समाधान

चुकुंदर के पत्तों का रस कर देगा बालो की हर समस्या का समाधान

चुकुंदर – बालों का झड़ना और असमय गंजापन आज एक गंभीर समस्या बनता जा रहा है. वर्तमान में तनाव और बहुत अधिक प्रदूषण के कारण बाल झड़ने लगे हैं. हम घंटों ट्रैफिक में फंसे रहते हैं जिसके कारण गाडि़यों से निकलने वाले धुएं का असर बालों पर पड़ता है और नतीजन बाल झड़ते हैं. अनियमित दिनचर्या और काम के दबाव के कारण तनाव ने लगभग सभी को अपनी गिरफ्त में लिया है जिसके कारण बाल झड़ते हैं.

Health benefits of Beetroot leafs juice in Hindi- चुकुंदर

अस्वस्थ खानपान और आनुवांशिक कारण भी बालों के गिरने का कारण हैं. लेकिन इसके उपचार के लिए सबसे अच्छी दवायें आपके किचन में मौजूद हैं. इस लेख में हम आपको बता रहे हैं कि कैसे चुकन्दर के प्रयोग से आप झड़ते बालों का उपचार कर सकते हैं.

गंजापन (Baldness) में प्रभावकारी है चुकन्दर का रस

चुकन्दर के पत्तों को लेकर पानी में तब तक उबालें जब तक पानी आधा न हो जाये. अब पत्तियों को निचोड़कर अच्छे से पेस्ट बना लीजिए.
अब इस पेस्ट में एक चम्मच हीना मिलाकर अपने सिर पर अच्छे से इस पेस्ट को लगायें. इस पेस्ट को 20 से 25 मिनट तक बालों में लगा रहने दें. फिर बालों को धो लें.

इस तरीके को अधिक प्रभावी बनाने के लिए इसे सुबह के वक्त हफ्ते में 3 से 4 बार प्रयोग करें. अलावा चुकन्दर के पत्ते और हल्दी पावडर मिलाकर सिर की त्वचा पर लगाना भी अच्छा उपाय है. इस पेस्ट को रोजाना इस्तेमाल किया जा सकता है.

चुकन्दर के रस में थोड़ा सा सिरका मिलाकर सिर में लगाएं या फिर चुकन्दर के रस में अदरक का रस मिलाकर बालों में मसाज कीजिए और सुबह बालों को धो लीजिए.

18 प्रकार के कोढ़ और 80 प्रकार के वात रोग कोढ़ , सफेद दाग, लकवा, मोटापा और नेत्र रोगों का काल

 

चुकन्दर से कैसे मिलता है बालों को लाभ

चुकन्दर में विटामिन बी और सी, फॉस्फोरस, कैल्सियम, प्रोटीन आदि जरूरी तत्व होते हैं जो बालों के विकास में सहायक हैं. ये तत्व एंटी-ऑक्सीडेंट की तरह हैं जो कि बालों को प्राकृतिक रूप से निखारते भी हैं. चुकन्दर से सिर के खुले रोमछिद्र बंद होते हैं जिससे बालों को मजबूती मिलती है. पोटैशियम की कमी भी बालों के झड़ने का प्रमुख कारण है और चुकन्दर में पोटैशियम होता है. अगर आप बालों को बढ़ाना चाहते हैं तो रोज चुकन्दर का जूस पियें. इसके अलावा पालक और गाजर का जूस भी बालों को मजबूती प्रदान करता है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

DMCA.com Protection Status