Saturday , 21 December 2024
Home » HAIR-CARE » रुसी dandruff का चमत्कारिक इलाज एक ही बार में।

रुसी dandruff का चमत्कारिक इलाज एक ही बार में।

रुसी dandruff का चमत्कारिक इलाज एक ही बार में।

बालो की अनेक समस्याओ की जड़ हैं रूसी डैंड्रफ, अगर आपके बाल झड़ रहे हैं या सफ़ेद हो रहे हैं तो आपके सिर की त्वचा की इसमें अहम भूमिका हैं, आज हम आपको बताएँगे एक ऐसा ही प्रयोग जिसको करने के बाद आपकी रूसी एक दम से ख़त्म हो जाएगी। जिनको रूसी की समस्या बहुत ज़्यादा हो वो इस प्रयोग को हर 15 दिन बाद एक बार ज़रूर करे। अगर एक बार में सम्पूर्ण आराम ना आये तो ज़्यादा से ज़्यादा २ या ३ बार में आपकी रुसी ऐसे गायब हो जाएगी जैसे गधे के सर से सींग।

आवश्यक सामग्री।
नीम्बू – 1
दही – आधा कटोरी
दूध – 1 कटोरी
आयुर्वेदिक तेल – 20 मिली (कोई भी अच्छा सा आयुर्वेदिक हर्बल तेल। )

सब से पहले अपने सिर की जड़ो में में नीम्बू के रस से मालिश करे, अच्छी तरह 5 मिन्ट. तक, इस के बाद दही से 5 मिन्ट. तक मालिश करे। इसके बाद आयुर्वेदिक तेल से 5 मिन्ट. तक मालिश करे। और फिर 10 मिन्ट. तक कुछ न करे। 10 मिनट के बाद दूध को सिर में डाले और इस से मालिश करे, धीरे धीरे दूध डालते रहे और मालिश करते रहे।

इस के 15 मिनट के बाद आप अपना सिर साधारण पानी से धुलाई करे।

अब देखिये चमत्कार।

ये प्रयोग आप सप्ताह में एक बार ज़रूर करे। आपको कभी भी रुसी की कोई समस्या नहीं आएगी।

और सिर में दोबारा कभी कोई फालतू शैम्पू या साबुन लगाने के ज़रूरत नहीं, ये भांड लोग टेलीविज़न पर पैसो की खातिर आपको ज़हर भी खाने की सलाह देते हैं, ये ही आपके सब से बड़े दुश्मन हैं।

जानिये बालों की लम्बाई बढ़ाने और सदैव काले रखने के तरीके, यहाँ पढ़े। 

 

7 comments

  1. Meditation is the best for everything

  2. हरे कृष्ण रजक

    अगर कच्ची सामग्री उपलब्ध करा दे तो आपकी बड़ी मेहरबानी होगी ।

  3. क्या कालाज़ीरा और कलौंजी एक ही है या अलग अलग कृपा करके बताएं।

  4. Supab sir I will try,,,,if possible,,plz email me sir thanku

  5. Nasel polyp ka ilaj batayen

  6. ghamori merit Perth. par hat sail ho jaati hain

  7. kya 4 yrs chhote bachho pe dendruf ka formula jo samgri batayi h use kar sakte h

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

DMCA.com Protection Status