अगर बालों में रुसी हो जाए तो ये कमज़ोर हो कर जल्दी ही सफ़ेद हो जाते हैं. इसलिए रुसी का इलाज बहुत ज़रूरी है. मेथी रूसी दूर करने के लिए अति फायदेमंद है. आज भी कई ग्रामीण लोग इस प्रयोग से अपने सर की रुसी को दूर करते हैं. आइये जाने.
मेथी के दानों को रात भर पानी में भिगों दें. सुबह इन दानों को सिल पर पीस लीजिये और पेस्ट सी बना लीजिये, इस पेस्ट को सर में कम से कम आधा घंटा लगा कर रखें. इसके बाद में शिकाकाई वाले साबुन से सर धुलाई कर लें. रुसी समाप्त हो जाएगी और सफ़ेद होते बालों में भी बहुत फायदा होगा.
सर में रूसी होने पर मेथी की पत्तियों को पीसकर सर में लगा लें. कुछ देर बाद शिकाकाई साबुन से स्नान कर लें. रुसी ख़त्म हो जाएगी और निरंतर इस्तेमाल करने से सफ़ेद बालों में भी बहुत फायदा होगा.
अगर शिकाकाई साबुन ना मिले तो बाज़ार से आंवला शिकाकाई और अरीठा पाउडर आता है. इसका एक चम्मच रात को आधी कटोरी दही में भिगो कर रख दीजिये, और सुबह इसको सर में 15 मिनट लगा कर रखें और बाद में बिना किसी साबुन या शैंपू के बालों को धुलाई करें.
ये उपयोग सिर्फ रुसी के लिए ही नहीं अपितु ये बालों का झड़ना, सफ़ेद होना इत्यादि बालों के रोगों पर बेहद उपयोगी है.
कैंसर रोगियों के लिए बड़ी खबर – हर स्टेज का कैंसर हो सकता है सही – कैंसर का इलाज
[अगर गिरते सफ़ेद बालों से परेशान हैं तो ये ज़रूर पढ़ें – झड़ते गिरते सफ़ेद छोटे बालों और रुसी का इलाज अरीठा आंवला शिकाकाई]