Wednesday , 29 January 2025
Home » Health » allergy » केलॉइड KELOIDS का बिना सर्जरी के प्राकृतिक एवं आसान घरेलु उपचार !!

केलॉइड KELOIDS का बिना सर्जरी के प्राकृतिक एवं आसान घरेलु उपचार !!

 

केलॉइड KELOIDS

केलॉइड एक तरह के निशान है, जो रेशेदार ऊतको की असामान्‍य वृद्धि के कारण विस्‍तारित होते हैं। त्‍वचा के जख्म जैसे मुंहासे, जलने, काटने और छिलने पर निशान छोड़ सकते हैं। कोलेजन की अतिरिक्त राशि के बढ़ने से केलॉइड समय के साथ बढ़ता है। आमतौर पर यह दर्दरहित होता है लेकिन कभी-कभी उस जगह की स्किन में खुजली, जलन. बैचेनी, मोटापन आदि हो जाते हैं.।

केलॉइड का इलाज, KELOIDS ka ilaj, केलॉइड KELOIDS ka ilaj, केलॉइड KELOIDS का इलाज, KELOIDS ka ayurvedik ilaj, सफ़ेद दाग का इलाज, safed daag ka ilaj, safed daag सफ़ेद दाग ka ilaj, safed daag सफ़ेद दाग का इलाज, safed daag ka ayurvedik ilaj, कोढ का इलाज,  कोढ, kod ka ilaj ,kod,

इसका कारण गलत खान-पान, कई तरह की अंग्रेजी दवाई का दुष्प्रभाव, रक्त दोष आदि होते हैं.
केलॉइड को शरीर में फैलने से बचाने के लिए लोगो को टैटू और अनावश्यक सर्जरी से बचना चाहिए।
केलॉइड का उपचार इस तरह करें –
1. सबसे पहले आप सुबह 7 बजे कुल्ला करके सल्फर 200 को, फिर दोपहर को आर्निका 200 और रात्रि को खाने के एक से दो घंटे बाद या नौ बजे नक्स वोम 200 की पांच-पांच बूँद आधा कप पानी से एक हफ्ते तक ले,
2. आप पहले मेडोराइनम 200 की पांच बूँद आधा कप पानी से ले. फिर पांच दिन थूजा 200 की पांच बूँद आधा कप पानी से पांच दिन ले,
3. एक हफ्ते बाद फिर मेडोराइनम 200 ले. फिर पांच दिन थूजा 200 ले
4. इन दवाइयों को लेने के एक हफ्ते बाद हर 15 दिन में सोरिनम 200 की पांच बूँद आधा कप पानी से ले. इसे कुल चार बार तक ले
5. 16 दिन बाद एसिड फ्लोर 200 की पांच बूँद आधा कप पानी से ले
6. बायो काम्ब न. 20 की 6 गोली चार बार गुनगुने पानी से अवश्य लेते रहें.
7. आप केलेंडुला ऑइंटमेंट को भी रोज तीन-चार बार लगा लें.

केलॉइड का इलाज, KELOIDS ka ilaj, केलॉइड KELOIDS ka ilaj, केलॉइड KELOIDS का इलाज, KELOIDS ka ayurvedik ilaj, सफ़ेद दाग का इलाज, safed daag ka ilaj, safed daag सफ़ेद दाग ka ilaj, safed daag सफ़ेद दाग का इलाज, safed daag ka ayurvedik ilaj, कोढ का इलाज,  कोढ, kod ka ilaj ,kod,

10 प्राकृतिक उपायों से पाये केलॉइड से छुटकारा

केलॉइड को हटाने के लिए कुछ लोग सर्जरी, इंजेक्शन या लेजर उपचार को चुनते हैं। लेकिन इन महंगे उपचार पर पैसा खर्च करने से अच्‍छा है कि आप इसे दूर करने के लिए घर में ही मौजूद कम लागत वाले कुछ सरल प्राकृतिक उपचारों का इस्‍तेमाल करें।

केलॉइड के लिए प्राकृतिक उपाय
भले ही केलॉइड के निशान से स्‍वास्‍थ्‍य को कोई नुकसान नहीं होता, ले‍किन कई लोग को यह बढ़े हुए बदसूरत निशान नापसंद होते है। इसे हटाने के लिए कुछ लोग सर्जरी, इंजेक्शन या लेजर उपचार को चुनते हैं। लेकिन इन महंगे उपचार पर पैसा खर्च करने से अच्‍छा है कि आप केलॉइड को दूर करने के लिए घर में ही मौजूद कम लागत वाले कुछ सरल प्राकृतिक उपचारों का इस्‍तेमाल करें। यहां पर केलॉइड के लिए सबसे अच्‍छे 10 उपाय दिये गये हैं।

सेब साइडर सिरका
सेब साइडर सिरका केलॉइड के लिए सबसे अच्‍छा घरेलू उपाय है क्‍योंकि यह निशान के आकार और लाली को कम करने में मदद करता है। प्रभा‍वित हिस्‍से पर इसे लगा कर धीरे-धीरे मसाज करें ताकि सिरका अच्‍छी तरह से त्‍वचा में अवशोषित हो जाये। कुछ मिनट इसे ड्राई होने के लिए छोड़ दें। उपचार में तेजी लाने के क्रम में इस प्रक्रिया को दोहराये। अच्‍छा परिणाम पाने के लिए इस उपाय को एक दिन में कई बाद करें और इलाज को चार से पांच सप्‍ताह के लिए जारी रखें। एप्पल साइडर सिरके के उपयोग से त्‍वचा पर जलन होने पर पानी से इसे तुरंत धो लें।

केलॉइड का इलाज, KELOIDS ka ilaj, केलॉइड KELOIDS ka ilaj, केलॉइड KELOIDS का इलाज, KELOIDS ka ayurvedik ilaj, सफ़ेद दाग का इलाज, safed daag ka ilaj, safed daag सफ़ेद दाग ka ilaj, safed daag सफ़ेद दाग का इलाज, safed daag ka ayurvedik ilaj, कोढ का इलाज,  कोढ, kod ka ilaj ,kod,

बेकिंग सोडा
बेकिंग सोडा एक एब्रेसिव (सख्त) एजेंट के रूप में काम करता है और त्वचा एक्सफोलिएट में मदद करता है। केलॉइड का प्रबंधन करने के लिए इसका सफलतापूर्वक इस्तेमाल किया जा सकता है। इसके लिए आप ए‍क हिस्‍से बेकिंग सोडा को तीन भाग हाइड्रोजन पेरोक्‍साइड के साथ मिलाकर पेस्‍ट बना लें। सूजन को कम करने और उपचार प्रक्रिया को तेज करने के लिए इसे सीधा प्रभावित हिस्‍से पर लगाये। निशान की गंभीरता के आधार पर इसे एक दिन में तीन या चार बार लगाये।

नींबू का रस
नींबू के रस में मौजूद एंटीऑक्‍सीडेंट और विटामिन सी केलॉइड सहित विभिन्‍न प्रकार के निशान के इलाज में बहुत मददगार होता है। इस उपाय का उपयोग करने के कुछ ही हफ्तों के बाद, निशान के रंग, बनावट, दिखावट, और लचीलापन में आपको महत्वपूर्ण सुधार देखने को मिल जाता है। ताजा नींबू के रस को निकालकर उसे त्‍वचा के प्रभावित हिस्‍से पर लगायें। लगभग आधे घंटे के बाद इसे गुनगुने पानी से धो लें। इस प्रक्रिया को नियमित रूप से कम से कम दिन में एक बार जरूर दोहरायें।

केलॉइड KELOIDS या ऐसे ही 80 प्रकार के वात रोग और 18 प्रकार के कोढ भी सही हो सकते है मात्र 3 महीने के अन्दर इस के लिए लीजिये Only Ayurved’s Skin Reviver syrup ( बृहत मंजिष्ठादी क्वाथ ) और Skin Reviver Oil ( ब्रह्न्मरिचादि तेल ) ले और पहले 15 दिन में देखे रिजल्ट . यह एक अत्यंत कारगर और Only Ayurved का विश्वसनीय इलाज है  Skin Reviver .

BUY NOW  Click HERE / अभी खरीदने के लिए यहाँ क्लिक करें 

केलॉइड का इलाज, KELOIDS ka ilaj, केलॉइड KELOIDS ka ilaj, केलॉइड KELOIDS का इलाज, KELOIDS ka ayurvedik ilaj, सफ़ेद दाग का इलाज, safed daag ka ilaj, safed daag सफ़ेद दाग ka ilaj, safed daag सफ़ेद दाग का इलाज, safed daag ka ayurvedik ilaj, कोढ का इलाज,  कोढ, kod ka ilaj ,kod,

स्पिरिन

सिर दर्द और अन्‍य स्‍वास्‍थ्‍य समस्‍याओं को दूर करने के लिए आप एस्पिरिन का इस्‍तेमाल करते हैं। लेकिन क्‍या आप जानते हैं कि केलॉइड के इलाज के लिए भी इसे इस्‍तेमाल किया जा सकता है। यह केलॉइड के निशान के आकार और उपस्थिति को कम करने में मदद करता है। इसके लिए तीन या चार एस्पिरिन की गोलियां क्रश करके पानी मिलाकर गाढ़ा पेस्ट बना लें। इस पेस्‍ट को निशान पर लगाये और पूरी तरह से सूख जाने पर पानी के नीचे धीरे-धीरे रगड़ कर साफ कर लें। सूखाकर आप इसपर जैतून या टी ट्री ऑयल लगा लें। इस उपाय को केलॉइड के दूर होने तक लगाये।

एलोवेरा
एलोवेरा त्‍वचा के लिए बहुत अच्‍छा होता है और केलॉइड के उपचार के लिए इसका इस्‍तेमाल किया जा सकता है। यह सूजन कम करने, त्‍वचा को अच्‍छी तरह मॉइस्चराइज रखने और क्षतिग्रस्‍त त्‍वचा को ठीक करने में मदद करता है। यह त्‍वचा के संक्रमण को रोकने में मदद करता है। दिन में दो बार गुनगुने पानी से अच्छी तरह प्रभावित हिस्‍से को साफ करके एलोवेरा जैल को लगाये।
चंदन और गुलाब जल
चंदन में त्‍वचा को पुर्नजीवन देने के कई गुण होते हैं और गुलाव जल एक प्राकृतिक त्‍वचा टोनर है। इन दोनों के एक साथ इस्‍तेमाल से केलॉइड के निशान को रोकने और हल्‍का करने में मदद मिलती है। चंदन पाउडर में गुलाब जल मिलाकर गाढ़ा पेस्‍ट बना लें। इस पेस्‍ट को रात को सोने से पहले प्रभावित हिस्‍से पर लगा लें। सुबह गुनगुने पानी से इसे अच्‍छी तरह से धो लें। एक यह दो महीने इस उपाय को नियमित रूप से करें।

शहद
शहद एक प्राकृतिक हुमेक्टैंट humectant(किसी भी पदार्थ को नम रखने के लिए अन्‍य पदार्थ के साथ जोड़ा जाता है) है जो त्‍वचा के घावों को भरने और नम करने में मदद करता है। इसलिए केलॉइड के उपचार के लिए केलॉइड की अत्‍यधिक सिफारिश की जाती है। कुछ सप्ताह से अधिक शहद का नियमित इस्‍तेमाल केलॉइड की समस्या को हल कर देता हैं। निशान पर ताजा शहद लगाये और रक्त परिसंचरण में सुधार और मृत त्वचा कोशिकाओं के संचय को रोकने के लिए धीरे-धीरे उस हिस्‍से की मालिश करें।

केलॉइड का इलाज, KELOIDS ka ilaj, केलॉइड KELOIDS ka ilaj, केलॉइड KELOIDS का इलाज, KELOIDS ka ayurvedik ilaj, सफ़ेद दाग का इलाज, safed daag ka ilaj, safed daag सफ़ेद दाग ka ilaj, safed daag सफ़ेद दाग का इलाज, safed daag ka ayurvedik ilaj, कोढ का इलाज,  कोढ, kod ka ilaj ,kod,

लहसुन
लहसुन, केलॉइड के कारण होने वाले अत्यधिक फीब्रोब्लास्ट प्रसार को रोकता है। ऐसा करना इसे इस तरह के निशान को दूर करने वाला अच्छा घर उपचार बनाता हैं। लहसुन के तेल को निशान पर लगा कर 10 मिनट के लिए छोड़ दें। फिर उस हिस्‍से को अच्‍छी तरह से धो लें। अगर लहसुन का तेल उपलब्ध नहीं है, तो आप लहसुन की कली को क्रश करके उसका उपयोग कर सकते हैं। लहसुन का तेल या कली से जलन पैदा हो जाये तो तुरंत गुनगुने पानी से धो लें।

केलॉइड KELOIDS या ऐसे ही 80 प्रकार के वात रोग और 18 प्रकार के कोढ भी सही हो सकते है मात्र 3 महीने के अन्दर इस के लिए लीजिये Only Ayurved’s Skin Reviver syrup ₹580 ( बृहत मंजिष्ठादी क्वाथ ) और Skin Reviver Oil ₹480 ( ब्रह्न्मरिचादि तेल ) लेवे और पहले 15 दिन में देखे रिजल्ट . यह एक अत्यंत कारगर और Only Ayurved का विश्वसनीय इलाज है  Skin Reviver .

BUY NOW  Click HERE / अभी खरीदने के लिए यहाँ क्लिक करें 

केलॉइड का इलाज, KELOIDS ka ilaj, केलॉइड KELOIDS ka ilaj, केलॉइड KELOIDS का इलाज, KELOIDS ka ayurvedik ilaj, सफ़ेद दाग का इलाज, safed daag ka ilaj, safed daag सफ़ेद दाग ka ilaj, safed daag सफ़ेद दाग का इलाज, safed daag ka ayurvedik ilaj, कोढ का इलाज,  कोढ, kod ka ilaj ,kod,

लैवेंडर ऑयल
लैवेंडर ऑयल में स्किन सेल कायाकल्‍प के गुण मौजूद होते हैं, जो केलॉइड सहित सभी प्रकार के जख्‍मों को दूर करने में मदद करते हैं। इसके अलावा यह स्किन सेल टर्नोवर रेट को बढ़ाने में मदद करता है, जो निशान को स्‍थायी बनने से रोकने में फायदेमंद होता है। आप लैवेंडर तेल लगाकर कई मिनट उस हिस्‍से में मालिश द्वारा निशान को कम कर सकते हैं। परिणाम तेजी से और बेहतर पाने के लिए इस उपाय को एक दिन में कई बार करें। आप लैवेंडर ऑयल में बराबर राशि में ऑलिव और टीट्री ऑयल भी मिला सकते हैं।

मुलतानी मिट्टी
मुलतानी मिट्टी का इस्‍तेमाल केलॉइड सहित विभिन्न प्रकार के निशान से छुटकारा पाने के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है। इसका पेस्‍ट बनाने के लिए आप एक बड़ा चम्‍मच मुलतानी मिट्टी में एक छोटा चम्‍मच नींबू को रस और एक छोटा चम्‍मच गुलाव जल मिला लें। इस पेस्‍ट को आप जख्म वाले हिस्‍से पर लगाये और निशान नर्म करने के लिए धीरे-धीरे उस हिस्‍से में मालिश करें। सूखने पर इस पर पेस्‍ट की एक परत और लगा लें। 10 से 15 मिनट के लिए छोड़ दें, और फिर ठंडे पानी से अच्छी तरह से उस हिस्‍से को धो लें। निशान गायब होने तक नियमित आधार पर इस उपाय को करें।

केलॉइड का इलाज, KELOIDS ka ilaj, केलॉइड KELOIDS ka ilaj, केलॉइड KELOIDS का इलाज, KELOIDS ka ayurvedik ilaj, सफ़ेद दाग का इलाज, safed daag ka ilaj, safed daag सफ़ेद दाग ka ilaj, safed daag सफ़ेद दाग का इलाज, safed daag ka ayurvedik ilaj, कोढ का इलाज,  कोढ, kod ka ilaj ,kod,

केलॉइड KELOIDS या ऐसे ही 80 प्रकार के वात रोग और 18 प्रकार के कोढ भी सही हो सकते है मात्र 3 महीने के अन्दर इस के लिए लीजिये Only Ayurved’s Skin Reviver syrup ( बृहत मंजिष्ठादी क्वाथ ) और Skin Reviver Oil ( ब्रह्न्मरिचादि तेल ) ले और पहले 15 दिन में देखे रिजल्ट . यह एक अत्यंत कारगर और Only Ayurved का विश्वसनीय इलाज है  Skin Reviver .

BUY NOW  Click HERE / खरीदने के लिए यहाँ क्लिक करें 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

DMCA.com Protection Status