Sunday , 22 December 2024
Home » Health » arthritis - joint pain » back pain » पीठ दर्द और जोड़ों के दर्द को गायब करें इस चमत्कारी Russian नुस्खे से..!!

पीठ दर्द और जोड़ों के दर्द को गायब करें इस चमत्कारी Russian नुस्खे से..!!

पुराने और घरेलु नुस्खो से हर बीमारी का इलाज संभव है, पीठ और जोड़ों के दर्द का भी | जोड़ों के दर्द में रोगियों का वजन अकसर ज्यादा होता है और वे देखने में स्वस्थ एवं प्रायः मांसाहारी और खाने-पीने के शौकीन होते हैं। भारी और तैलीय भोजन, मांस, घी और तेज मसाले, शारीरिक एवं मानसिक कार्य न करना, क्रोध, चिंता, शराब का सेवन, पुरानी कब्ज आदि कारणों से जोड़ो में मोनो सोडियम बाइयूरेट जमा होने से असहनीय पीड़ा होती है जिससे गठिया रोग और पीठ का दर्द जैसी समस्याएँ पैदा होती हैं|

दर्दनाशक दवाए खाने से पहले ये प्राक्रतिक नुस्खा ज़रूर अजमाए| ये जोड़ों के दर्द को कम करेगा और जोड़ों को मज़बूत बना ने में मदद करेगा

तेल को तयार करने की सामग्री:

300-400 ग्राम लहसुन
1 लीटर कच्चा तेल (जैतून का तेल या सूरजमुखी का तेल )

विधि:

लहसुन को छील कर छोटे छोटे टुकडो में काट लें | काटने के बाद लहसुन को किसी कांच के बर्तन में डाल लें और उस में तेल डालें | बर्तन को अच्छे से बंद कर दें और किसी अधेरे वाली जगह पर कमरे के तापमान पर 2 हफ़्तों के लिए रख दें |बर्तन को रोजाना हिलाए | 2 हफ़्तों के बाद मिश्रण को हिलाए और किसी बारीक जाली या कपडे की मदद से छान लें ता के उस मिश्रण में से अनचाहे पदार्थ को निकाल कर तेल तयार कर सकें |

Joint Rebuilder – घुटनों का दर्द, कमर का दर्द, सर्वाइकल, साइटिका या स्लिप डिस्क सबकी रामबाण दवा

joint pain cinnamon
इस्तेमाल करने का तरीका

तेल को अपनी उंगलियों पर डालें और प्रभावित क्षेत्र पर मालिश करें | मालिश करने के बाद उस जगह को किसी प्लास्टिक या कपडे के मदद से ढांप लें ता के वो गर्म रहे| कुछ ही दिनों में आपको इसका असर दिखाई देने लगे गा

लहसुन जोड़ों में खून के बहाव को तेज़ करता है और जोड़ों को सही तरीके से काम करने में मदद करता है | इस तेल का इस्तेमाल आप 2 महीने तक करें |इस तेल का इस्तेमाल शाम को या रात को सोने से पहले करें , एसा करने से रात भर तेल अच्छी तरह से काम करता है| सुबह तेल वाली जगह को धो कर साफ कर लें|

इसे बनाना बेहद आसान है | ये एक सस्ता और असरदार तरीका है जिसका नतीजा आपको कुछ ही दिनों देखने को मिल जाता है | तो इसको बनाए और इस्तेमाल करना शुरू करें और दर्द से छुटकारा पायें| miraculous-oil-which-eliminates-back-and-joint-pain

No comments

  1. For diabetics what medicines

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

DMCA.com Protection Status