Friday , 24 January 2025
Home » Health » arthritis - joint pain » जोड़ों के दर्द और गठिये से छुटकारा पाने के लिए घर पे बनायें ये शक्तिशाली दर्दनिवारक तेल.!!

जोड़ों के दर्द और गठिये से छुटकारा पाने के लिए घर पे बनायें ये शक्तिशाली दर्दनिवारक तेल.!!

जोड़ों के दर्द और गठिये से छुटकारा पाने के लिए घर पे बनायें ये शक्तिशाली दर्दनिवारक तेल.!!

जोड़ों का दर्द/Joint Pain और गठिया/RHEUMATISM बहुत ही खतरनाक और कष्टदायक होता है | आप इस प्राकृतिक औषधि से इस को ठीक कर सकते हैं और इससे रक्त का संचालन भी बढ जायेगा |

Homemade-Oil-against-Rheumatism-and-Joint-Pain

ये तेल दर्द से तुरंत राहत दिलाता है और इतना ही  नहीं इसे बना ने में सिर्फ दो ही चीज़ों का इस्तेमाल होता है : लाल मिर्च  और जैतून का तेल| ये सिद्ध हो चुका है के मिर्च radiculitis, Myositis, नसों का दर्द, गठिया और जोड़ों के दर्द में बहुत असरदार होती है |

जोड़ों के दर्द से राहत…जारी है – click next slide

जोड़ों के दर्द से राहत…जारी है – click next slide

जहाँ मिर्च दर्द में राहत पहुचाती है वहीँ तेल तवचा में खून के बहाव को तेज़ करता है , मेटाबोलिज्म को बढाता है और त्वचा में प्रक्रियाओं को सक्रिया और पुनर्जीवित करता है |

joint pain cinnamon

सामग्री:

  • 10 ताज़ा लाल मिर्च 
  • 2 कप जैतून का तेल 

जोड़ों के दर्द से राहत…जारी है – click next slide

जोड़ों के दर्द से राहत…जारी है – click next slide

तयार करने की विधि:

मिर्च को धो कर साफ कर लें और डंडी अलग कर दें | मिर्च को साफ करने के बाद ब्लेंडर में डाल कर पीस लें | आपको एक कप बारीक पिसा हुआ मिश्रण मिलेगा | इस मिश्रण को एक साफ कांच के बर्तन में निकाल लें और इसमें जैतून का तेल मिलाएं | इसे किसी अँधेरी और ठंडी  जगह पर रख दें | 7 दिन बाद इस मिश्रण को  छान लें|

साइटिका, रिंगन बाय, जोड़ों के दर्द, घुटनो के दर्द, कंधे की जकड़न, के लिए एक अदभुत तेल।

जोड़ों के दर्द से राहत…जारी है – click next slide

जोड़ों के दर्द से राहत…जारी है – click next slide

इस्तेमाल का तरीका –

पीसी हुई मिर्च को फेंकने की जगह आप उसे खाने में इस्तेमाल कर सकते हैं और जो तेल तयार होगा उसे शरीर में जहाँ दर्द हो वहां लगा कर मालिश करें | 

sabhi dardo ke liye

मालिश करने के बाद किसी गरम कपडे  से उस जगह को ढांप लें अगर पांव या घुटने में दर्द हो तो मोज़े  पहने ये निर्भर करता है आप किस अंग पे मालिश करते उसे उसी हिसाब से ढांपे | तेल को लगाने के बाद आपको त्वचा में गर्मी  और झुन्झुनापन महसूस होगा | मगर चिंता करने की कोई बात नहीं है ये बहुत हे हलकी सी झुनझुनाहट होगी जिस से किसी भी तरह का नुकसान नहीं होगा |

कुछ समय तक इसे इस्तेमाल करने के बाद आप इसका उपयोग कम कर सकते हैं | 1 या 2 महीने बाद आप इस तेल का इस्तेमाल हफ्ते में एक बार कर सकते हैं या जब आपको दर्द महसूस हो तब इसका उपयोग किया जा सकता है | तेल को किसी अँधेरे वाली जगह पर ही रखें |

[ads4]

5 comments

  1. anil kumar gupta

    kua yeh tel suger ke kaarn jo nasoo me dard or jalan rahti he usko be teek kar deeta he , yaa or kuch be he please advice

  2. सर जी कितने ग्राम मिर्च लेनी है और कितना मिली लीटर तेल लेना है

  3. 2 kiss matra m lanes hae

  4. sir suger se hone vaali dard ko v thik krta h ye oil.

  5. sir yoni ki ched ko chota karne k liye kya kre ki bilkul virgin ladki ki yoni ho jaye plz tell me

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

DMCA.com Protection Status