सभी प्रकार के जोड़ों और हड्डियों में दर्द का कारण, लक्षण और घरेलु उपचार ..!!
जोड़ों का दर्द/Joint Pain treatment at home
जोड़ों का दर्द शरीर के किसी भी हिसे में हो सकता है .काफी समय बैठे रहने से, सफर करने से या उम्र बढ़ने से हमारे घुटने अकड़ जाते है या दर्द करने लग जाते है. जिसे हम जोड़ो का दर्द या Joint Pain कहते है. जोड़ों का दर्द दो प्रकार का हो सकता है Osteo और Rheumatoid . कभी कभी घुटनों के दर्द की वजह से पूरा पैर दर्द करने लग जाता है. जोड़ों का दर्द हमे पैरों के घुटनों, गुहनियों, गदर्न, बाजुओं और कूल्हों में हो सकता है.
जब किसी जोड़ में उपसिथ भंग हो जाती है तो हड़िया एक दूसरे से रगड़ खाने लग जाती है इस से सूजन , दर्द ऐंठन उत्पन होती है
जोड़ों के दर्द के कारण :– Joint pain treatment at home
* हड्डियों में मिनरल यानि की खनिज की कमी होना
* अर्थराइटिस
* बर्साइटिस
* कार्टिलेज का घिस जाना
* खून का कैंसर होना (Blood Cancer )
* उम्र बढ़ने के कारण
* हडियों में मिनरल की कमी
जोड़ों के दर्द का लक्षण-
हड्डियों और जोड़ों के दर्द के लक्षण हैं-
- चलने, खड़े होने, हिलने-डुलने और यहां तक कि आराम करते समय भी दर्द
- सूजन और क्रेपिटस
- चलने पर या गति करते समय जोड़ों का लॉक हो जाना
- जोड़ों का कड़ापन, खासकर सुबह में या यह पूरे दिन रह सकता है
- मरोड़
- वेस्टिंग और फेसिकुलेशन
- अगर बुखार, थकान और वजन घटने जैसे लक्षण हों, तो कोई गंभीर अंदरूनी या संक्रामक बीमारी हो सकती है। आपको डॉक्टर से बात करना चाहिए।
नीचे दिए गए नुस्खो से आप जोड़ो के दर्द से छुटकरा पा सकते हैं –
#हल्दी और अदरक की चाय :– haldi aur adrak se jodo ke dard ka ilaj
हल्दी और अदरक दोनों हो anti-inflammatorys होते है. और ये दोनों हमे जोड़ों के दर्द से भी शुटकरा दिला सकते है .
* २ गिलास पानी
* १/५ (1 / 5 ) चमच अदरक का पाउडर
* १/५ (1 / 5 ) चमच हल्दी का पाउडर
* आप शहद भी ले सकते हो मिठास के लिए
ये नुस्खा बनाने की विधि :—
२ गिलास पानी को उबाल लीजये और उस में आधा आधा चमच हल्दी और अदरक पाउडर डाल लीजिए. और इस मिश्रण को १०-१५ (10 -15) मिनट शोड दिज्ये . उस के बाद उसमे शहद डाल भी डाल सकते हो और इस कड़े का दिन में दो बार सेवन कीजिए
और कुछ ही दिनों में रिजल्ट आप के सामने आ जए गा.
#मालिश (Massage) से जोड़ों के दर्द का इलाज
मालिश करने से जोड़ों के दर्द को आराम मिलता है, मालिश लसुन के तेल, सरसों के तेल या नारियल के तेल से हल्के हाथो से करें
#लहसुन (Garlic) से जोड़ों के दर्द का इलाज
लहसुन की 10 कलियों को 100 ग्राम पानी एवं 100 ग्राम दूध में मिलाकर पकायें। पानी जल जाने पर लहसुन खाकर दूध पीने से दर्द में लाभ होता है।
250 मि.ली. दूध एवं उतने ही पानी में दो लहसुन की कलियाँ, 1-1 चम्मच सोंठ और हरड़ तथा 1-1 दालचीनी और छोटी इलायची डालकर पकायें। पानी जल जाने पर वही दूध पीयें।
लहसुन की दो कलिया रोज सुबह खली पेट खाये. सरसों के तेल में लसुन की कलिया डाल कर भुन ले और दिन में दो बार दर्द प्रभावित हिस्से पर लगए तथा मालिश करें. इस विधि से आप को बहत लाभ प्राप्त होगा.
#लाल मिर्च पॉवडर(Red Chilli Powder ) से जोड़ों के दर्द का इलाज
लाल मिर्च का पाउडर भी जोड़ों के दर्द से राहत दिला सकता है
एक कप नारियल के तेल को गर्म करने के बाद उस में दो चमच लाल मिरच पाउडर के डाल लीजिए और इस मिश्रण को दर्द से प्रभावित जगह पर 15 से 20 मिनट लगा कर रखे.ये विधि आप के लिए लभदयिक साबित हो गी
#निर्गुण्डी से जोड़ों के दर्द का इलाज
निर्गुण्डी के पत्तों का 10 से 40 मि.ली. रस लेने से अथवा सेंकी हुई मेथी का कपड़छन चूर्ण तीन ग्राम,सुबह-शाम पानी के साथ लेने से वात रोग में लाभ होता है। यह मेथीवाला प्रयोग घुटने के वातरोग में भी लाभदायक है। साथ में वज्रासन करें।
Im suffring back pain
Bai ka kiya elaj। plzz muje jarur batay
dear sir, good advice from your self.thanks
Sir mujhe 1 mounth phele bhagte time achnik per m bhout dard hone lga .Ab tak thick nhi hua h m Madison kha kr thack gya hu please koi ilag batoo na. Dr. ne kha h ki mash fat gya h haddi m koi problem nhi h . please mujhu email kr dena.