Thursday , 26 December 2024
Home » Health » arthritis - joint pain » joint pain » जोड़ों के दर्द से छुटकारा पाने के लिए इस्तेमाल करें यह घरेलू शु-मन्त्र ड्रिंक

जोड़ों के दर्द से छुटकारा पाने के लिए इस्तेमाल करें यह घरेलू शु-मन्त्र ड्रिंक

This Remedy Regenerates Joints In 7 Days

 

उम्र बढ़ने के साथ अक्सर लोगो को घुटनों और जोड़ों का दर्द (Jodon me dard) होने लगता है जो गठिया का लक्षण (Arthritis symptoms) भी हो सकता है। गठिया की वजह यूरिक एसिड को माना जाता है, शरीर में uric acid  की मात्रा बढ़ जाने पर इसके कण घुटनों और अन्य जोड़ों में जमा होने लगते है जिस वजह से जोड़ो में दर्द होने लगता है। कई बार ये दर्द इतना असहनीय होता है की व्यक्ति का बुरा हाल हो जाता है। गठिया की बीमारी हो तो रात के समय जोड़ो का दर्द बढ़ जाता है और सुबह अकड़न होती है। अगर आपके घुटनो में दर्द रहता है तो सही समय पर इसकी जाँच करवाना जरुरी है, अगर ये गठिया का रोग है तो तुरंत इसका इलाज करना चाहिए नही तो इससे जोड़ो को नुकसान भी हो सकता है। इस लेख में हम जोडों और घुटने के दर्द से रहत पाने के लिए एक घरेलू नुस्खा बताने जा रहे है | इस नुस्खे के इस्तेमाल से आप जोड़ो के दर्द (Joint pain) से छुटकारा पा सकते हो

कारण

हड्डियों के दर्द का कारणः हड्डियों का दर्द चोट या दूसरी परिस्थितियों के कारण होता है, जैसे-

  • बोन कैंसर(प्राथमिक मैलिग्नेंसी) या वह कैंसर जो हड्डियों तक फैल चुका हो(मेटास्टेटिक मैलिग्नेंसी)
  • हड्डियों को रक्त की आपूर्ति में अवरोध(जैसा कि सिकल सेल एनीमिया में होता है)
  • हड्डियों में संक्रमण(ऑस्टियोमायलिटिस)
  • ल्यूकेमिया(रक्त कैंसर)
  • हड्डियों में खनिज की कमी(ऑस्टियोपोरोसिस)
  • अधिक श्रम
  • जिन बच्चों ने अभी चलना सीखा हो, उनकी हड्डियां टूटना

 

लक्षण

हड्डियों और जोड़ों के दर्द के लक्षण हैं-

  • चलने, खड़े होने, हिलने-डुलने और यहां तक कि आराम करते समय भी दर्द
  • सूजन और क्रेपिटस
  • चलने पर या गति करते समय जोड़ों का लॉक हो जाना
  • जोड़ों का कड़ापन, खासकर सुबह में या यह पूरे दिन रह सकता है
  • मरोड़
  • वेस्टिंग और फेसिकुलेशन

 

Jodon ke Dard ka Upchaar

सामग्री :-

  • 1 केला (ज्यादा पका हुआ न हो )
  • 140 ग्राम पपीता
  • 200 ml बादाम का दूध
  • शहद (स्वाद के लिए)

विधि :-

केले और पपीता को छील कर छोटे छोटे टुकड़ों में काट लें | अब केले , पपीते और बादाम दूध को ब्लेंडर में डाल कर मिक्स करें | जब मिश्रण तयार हो जाए तो इसमें जरूरत अनुसार शहद मिक्स करें और आपकी ड्रिंक तयार है |

7 दिनों में इस मिश्रण को 3 बार… लगातार 21 दिनों तक सेवन करें | पहले ही सात दिनों में नतीजे सामने आने लगेंगे |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

DMCA.com Protection Status