घुटनों में पानी ??? उत्तम इलाज़ सिर्फ 2 औषधियों के जरिये
घुटनों को साधारण रूप से काम करते रहने के लिए पर्याप्त तरल पदार्थ (Fluid) की आवश्कता होती है | लेकिन जरूरत से ज्यादा तरल पदार्थ भी सही नहीं होता |
कई बार घुटनों में सुजन तथा जोड़ों में दर्द होने लगता है जिसे आम लोगों ने ‘घुटनों में पानी’ का नाम दीया है |
घुटनों में पानी भरने की वजेह से कई और बीमारिया लगने का डर बना रहता है जैसे के :-
- Osteoarthritis
- Rheumatoid arthritis(संधिसोथ)
- इन्फेक्शन
- गठिया
- Pseudogout
- ट्यूमर
अगर घुटनों में पानी भरने का इलाज़ सही समय पर नहीं हुआ तो आगे चल कर रोगी को कई मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है | इस बिमारी का इलाज़ आप घर बठे ही कर सकते हो , जो बिलकुल ही आसान है |
आये देखते हैं इलाज़ के तौर पर आपको कौनसी औष्दियों की जरूरत पड़ेगी |
नोट : अगर घुटनों में लाली तथा जलन महसूस हो तो तुरंत अपने चकित्सक की सलाह लें |