Sunday , 22 December 2024
Home » Health » arthritis - joint pain » जोड़ों के दर्द से लेकर तनाव जैसी बिमारी का उपाय

जोड़ों के दर्द से लेकर तनाव जैसी बिमारी का उपाय

This Rejuvenating Remedy Is Prepared In 15 minutes and Removes The Pain in Bones and Joints

 

आजकल ज्यादातर लोगों को जोड़ों के दर्द की शिकायत है| यूं तो जोड़ों के दर्द की समस्या एक उम्र के बाद ही सामने आती है लेकिन बेहतर यही है कि आप शुरुआत से ही इसके प्रति सचेत रहें| गठिया की समस्या हो जाने पर पूरी लाइफस्टाइल अस्त-व्यस्त हो जाती है| अगर आप चाहते हैं कि ये समस्या आपको न हो तो आज इस लेख में दिए गये नुस्खे को अजमाना शुरू करें |

लोग समान्य बीमारियों के लिए भी कैमिकल युक्त  दवाइयों का इस्तेमाल करते है बिना यह सोचे समझे की इन दवाइयों का हमारे स्वस्थ पर क्या असर पड़ने वाला है |

कई बार हमे ऐसे घरेलू नुस्खे मिल जात्ते है जो शरीर को कई बिमारियों से छुटकार दिला देते है | आज हम आपको एक ऐसे ही घरेलू नुस्खे के बारे में बताने जा रहे है जिसके इस्तेमाल से आप कई बिमारिओं से छुटकारा पा लेंगे जैसे के :- improve circulation ,  joint pain से छुटकारा , स्किन में सुधार और stress को कम करने में मदद करता है |

तो आइये जानते है इस नुस्खे को बारे में |

सामग्री :-

  • एवोकाडो का बीज (नाशपाती के अकार का फल )
  • 1 ltr पानी

विधि :-

एवोकाडो के बीज को धो कर साफ़ करने के बाद इसे पानी में डाल कर 15 मिनटों तक उबालें और ठंडा होने के बाद आपका नुस्खा तयार है |

रोजाना खाली पेट और सोने से पहले इस नुस्खे का सेवन करें | बोहत जल्द लाभ होगा |

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

DMCA.com Protection Status