Tuesday , 17 December 2024
Home » Health » arthritis - joint pain » uric-acid » इन चार औषधियों के मिश्रण से यूरिक एसिड हो जाएगा छू- मन्त्र   

इन चार औषधियों के मिश्रण से यूरिक एसिड हो जाएगा छू- मन्त्र   

Remove Uric Acid From Your Joints With This Amazing Recipe

इंसान के शरीर के  खून में अगर यूरिक एसिड की मात्रा जरुरत से ज्यादा बढ़ जाती है तो वो जोड़ों में एकत्र हो जाता है जिसकी वजह से गठिया की बीमारी हो सकती है। अधिक शराब का पीना या फिर जरुरत से ज्यादा वजन का बढ़ जाना शरीर में uric acid की मात्रा को बढ़ा सकता है।

यूरिक एसिड का निर्माण उस समय होता है जब शरीर में प्यूरिन न्यूक्लियटाइड का निर्माण होता है जो कि ग़लत रूप से अपचय(catabolise) होती है| शरीर में यूरिक एसिड के अतिरिक्त मात्रा होने से गठिया तथा अन्य संबंधित रोग उत्पन्न हो जाते हैं|  यह रोग ख़ास तौर पर पैरों के जोड़ों में उत्पन्न होता है|

Joint Rebuilder – घुटनों का दर्द, कमर का दर्द, सर्वाइकल, साइटिका या स्लिप डिस्क सबकी रामबाण दवा

यूरिक एसिड के लक्षण / Symptoms of Uric Acid

  • जोड़ो में सुजन हो जाना ।
  • पैर के अंगूठो में सुजन होना ।
  • जोड़ो में गांठ पर जाना ।
  • शरीर के joints में दर्द होना ।
  • चलने व उठने बैठने के समय जोड़ो में दर्द होना|
  • किसी एक जगह पर ज्यादा देर बैठ जाने से जोड़ो में दर्द होना |

यूरिक एसिड का इलाज / Treatment of Uric Acid

आज हम आपको बताने जा रहे है कैसे आप घर बैठे जोड़ों में यूरिक एसिड (Uric Acid in Joint) का इलाज़ कर सकते है |

सामग्री :-

  • ½ नीम्बू
  • 2 हरे अजमोद की डंडियाँ
  • 1 इंच अदरक
  • 1 खीरा

नुस्खा तयार करने से पहले सामग्री को धो कर साफ़ करें | अब अजमोद , अदरक और खीरे को काट लें और नीम्बू के रस के साथ ब्लेंडर में डाल कर ब्लेंड करें | आपका प्रयोग तयार है …

इस नुस्खे को दिन में दो बार सेवन करें (1 – सुबह खाने से पहले खाली पेट) (1  रात को सोने से पहले ) बोहत जल्द लाभ होगा |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

DMCA.com Protection Status