बालतोड़ के लिए घरेलु उपचार।
Home Remedies for Boils.
Home Remedies for Boils.
अक्सर लोगो को बालतोड़ की समस्या हो जाती हैं, और कई कई बार ये छोटी सी दिखने वाली समस्या भयंकर रूप ले लेती हैं जब ये ऐसी जगह हो जाए जिस से मनुष्य का चलना फिरना या सोना भी हराम हो जाए तो बहुत मुश्किल आती हैं।
ऐसे में कीजिये ये बिलकुल सरल से उपाय।
नीम
50 ग्राम नीम की पत्तिया ले कर इनको कूट पीसकर इसकी पेस्ट बना लीजिये अब इस पेस्ट को बालतोड़ पर लगा लीजिये। 2 से ३ दिन में आपका बालतोड़ सही हो जायेगा।
और अगर आपका बालतोड़ पक गया हैं और इसमें पीब (पस) भर गयी हैं तो नीम की पत्तियों में उतनी ही काली मिर्च पीसकर पेस्ट बना लीजिये और लगावे, बालतोड़ 2 से ३ दिन में बहकर सुख जायेगा।
2. मेहन्दी
पीसी हुई मेहन्दी भिगोकर जैसे हाथो में लगाई जाती है, वैसे बालतोड़ के स्थान पर गाढ़ा- गाढ़ा लेप सुबह और रात को लगाने से बालतोड़ शीघ्र ही ठीक हो जाता है।
3. गेंहूँ के दाने
बालतोड़ के प्रारम्ब में गेंहूँ के 15-20 दाने दांत से चबा चबा कर इसको मुंह में पेस्ट की तरह बना लीजिये, ध्यान रहे ये निगलने नहीं हैं। इस पेस्ट को बालतोड़ पर लगाने से 2 से ३ दिन में बालतोड़ ठीक हो जाता है। दिन मे दो-तीन बार लगाये।
nice nuska
rekha ji apko aaram hua hai kya iske karne se