Sunday , 22 December 2024
Home » Health » chicken pox » हाथ जलने पर लगाये सोया सॉस- hand burn home remedies

हाथ जलने पर लगाये सोया सॉस- hand burn home remedies

जलने burn की घटनाएँ आम जीवन में अक्सर सुनने में आती है। कभी न कभी जाने-अनजाने जलने के अनुभव से लगभग सभी लोग गुजरते है।जलने की वजह आग , गर्म वस्तु को छूना , गर्म तरल पदार्थ गिरना आदि हो सकते है। कम उम्र में असावधानी के कारण अक्सर जल burn जाने की घटना हो जाती है। महिलाओं को रसोई में काम करते वक्त छोटी मोटी जलने की चोट लगती रहती है।जलने से त्वचा को हुए कितना नुकसान हुआ है उस पर इलाज निर्भर करता है। यदि सिर्फ ऊपरी स्किन पर थोड़ा सा जला burn है तो दो तीन दिन जलन होकर ठीक हो जाता है। थोड़ा ज्यादा जला है तो फफोले हो जाते है जो दर्द करते है। ठीक होने में एक -दो सप्ताह भी लग सकते है और जलने का निशान भी हो सकता है। , Jalana – Burns, hand burn home remedies, जलना

जलने पर घरेलु उपचार ( Jalne par gharelu nuskhe) करने पर जलन , दर्द , फफोले बनने और निशान बनने से बचाव किया जा सकता है। Jalana – Burns, hand burn home remedies, जलना

अक्सर रसोई में काम करते हुए औरतों के हाथ जल जाते हैं.  या कई बार हमने देखा है कि बच्चों की रसोई में कुछ नया बनाने की जिद में कभी कभी वो अपने हाथ जला लेते हैं, ऐसे में स्थिति काफी ख़राब हो जाती है. जल्दी जल्दी में हमें कुछ भी नहीं सूझता. अगर ऐसा ही कोई वाकया आपके साथ हो जाये तो सोया सॉस लगते ही दर्द और निशान जादुई तरीके से गायब हो जाते हैं. Jalana – Burns, hand burn home remedies, जलना

अगर आपने भी अपना हाथ चूल्हे पर काम करते हुए जला लिया है या उंगलियों पर गर्म तेल गिर गया हो तो जल्दी से जली हुई जगह को ठन्डे पानी से धोने के बाद उस पर सोया सॉस लगा लीजिये ऐसा करते ही आप देखेंगे के जलन और दर्द छू मन्त्र हो जायेगा. इतना ही नहीं. अगर आप का घर का काम पड़ा है या मेहमान आने वाले हों तो भी आप को फिक्र करने की जरूरत नहीं. आप उँगलियाँ जल गई हों तो उन्हें ग्लव्स से कवर करके उँगलियों के बीच में सोया सॉस भर कर, ग्लव्स को रबर या हलके से कवर कर दीजिये ताकि सोया सॉस बहार न निकले, इससे आप को न तो जलन होगी न ही कोई तकलीफ और आपका काम भी नहीं रुकेगा. Jalana – Burns, hand burn home remedies, जलना

लौंग को शहद के साथ पीसकर लगाने से घाव नहीं बनता और जलन शान्त हो जाती है। जलने हुए सफ़ेद निशान Jalne ke nishan पर शहद लगाकर लगातार पट्टी रखने से निशान ठीक हो जाता है। Jalana – Burns, hand burn home remedies, जलना

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

DMCA.com Protection Status