Sunday , 22 December 2024
Home » detoxification » मलाशय / बड़ी आंत  की हर समस्या का समाधान है यह ड्रिंक

मलाशय / बड़ी आंत  की हर समस्या का समाधान है यह ड्रिंक

DETOX AND RELIEVE CONSTIPATION WITH THIS APPLE CIDER VINEGAR AND HONEY DRINK!

 

मलाशय / बड़ी आंत पाचन प्रणाली का ही एक हिस्सा है तथा यह ठोस मल से नमक और पानी की मात्रा को निकालता है। लेकिन जब मलाशय के नित्यकर्म में कोई बाधा पड़ती है तो इससे मलाशय की दीवारों पर हानिकारक टॉक्सिन्स (Toxins) उत्पन्न हो जाते हैं।

इससे काफी समस्याएं जैसे सिर दर्द, कब्ज़, गैस, उलटी, सूजन त्वचा की एलर्जी बोवेल सिंड्रोम तथा ऐसी ही अन्य समस्याएं जन्म लेती हैं।

आज हम आपको बताएंगे कैसे आप घर बैठे मलाशय आंत को ठीक कर इसे detox कर सकते है |

[ ये भी पढ़िए सफ़ेद दाग का इलाज Safed daag ka ilaj ]

[ ये भी पढ़िए bawasir ka ilaj बवासीर का इलाज ]

NATURAL COLON CLEANSE

सामग्री :-

  • 250 ml गर्म पानी
  • 2 चम्मच Organic सेब का सिरका (Apple Cider Vinegar – unfiltered)
  • 2 चम्मच Organic शहद

विधि :-

  • 2 चम्मच शहद को पानी में डाल कर मिक्स करें |
  • अब इस मिश्रण में शहद डाल कर तब तक मिक्स करें जब तक सारी औषधियां मिक्स न हो जाए |
  • इस मिश्रण का सेवन सुबह के समय करे | बोहत जल्द लाभ होगा |

[ ये भी पढ़िए कैंसर का इलाज Cancer ka ilaj ]

[ ये भी पढ़िए घुटने के दर्द का इलाज, ghutne ke dard ka ialj ]

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

DMCA.com Protection Status