Sunday , 22 December 2024
Home » Health » cough cold » सूखी खांसी के कारण और इस के अचूक घरेलु उपचार ..!!

सूखी खांसी के कारण और इस के अचूक घरेलु उपचार ..!!

सूखी  खांसी के कारण और इस के अचूक घरेलु उपचार ..!!

लगातार खांसना कोई अच्छी  बात नहीं , आप कभी नहीं चाहेंगे के एक कमरे में सब शांत बेठे हो और सिर्फ आप के खांसने की आवाज आ रही हो | या कल्पना कीजिये के एक रेस्टोरेंट में सब लोग अपनी प्लेटो को छिपा  रहे हो सिर्फ आप के खांसने की वजह  से | इसी खांसी बहुत असुविधाजनक जनक होती है |

खांसी दो प्रकार  की हो सकती है सूखी खांसी और बलगम वाली खांसी | सूखी  खांसी से किसी तरह का थूक या बलगम नहीं बन ती, इस प्रकार  की खांसी नाक या गले के विषाणुजनित संक्रमण के दौरान होती है | सूखी  खांसी से ये एहसास होता है के जैसे हमारे गले में कुछ  अटक गया हो और खांसने के बावजूद भी निकल ना रहा हो|

सूखी  खांसी के कारण  –

  • साइनस का संक्रमण (Sinus Infection)
  • धुआं या धुल से एलर्जी
  • निमोनिया

सूखी खांसी का घरेलु इलाज | Home Remedies for Dry cough –

बादाम (Almond) –

• 7 बादाम पूरी रात पानी में भिगो कर छोड़ दे • सुबह इन बादामो  का छिलका  उतार दे • फिर इन को अच्छी तरह मसल  कर पेस्ट बना ले • इस में 2 चमच मखन और 2 चमच चीनी मिला ले • और इस का सेवन सुबह और शाम को करे |

शहद(Honey) –

शहद बहुत  समय  पहले से ही खांसी के  इलाज के तौर पर इस्तेमाल किया जाता है | शहद में anti-oxidant और anti-microbial गुण होते है | शहद को गर्म दूद में मिला कर सेवन करने से खांसी से आराम तो मिलेगा ही साथ ही खांसी के कारण छाती  के दर्द से भी राहत  मिलेगी |

हल्दी (Turmeric)-

हल्दी में anti-viral, anti-bacterial, और anti-inflammatory गुण होते है | हल्दी के इन गुणों की वजेह से ये वायरल इन्फेक्शन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है |एक चमच हल्दी को अजवाइन के साथ मिला कर उबालने के लिए एक गिलास पानी में डाल दे , इस मिश्रण को तब तक उबाले जब तक के गिलास का पानी आधा ना रह जाये और फिर इस में थोडा स शहद मिला लीजिये इस मिश्रण का दिन में तीन बार सेवन करे |

अदरक (Ginger) –

अदरक के छोटे छोटे टुकड़े कर के उस का चूरन बना लीजिये और पानी में डाल कर उबाल लीजिये , जब पानी ठंडा हो जाये फिर इस को पी लीजिये , और इस विधि को दिन में तीन बार करे || साथ साथ अदरक का तेल अपने सीने पर मालिश करे

लहसुन (Garlic) –

एक गिलास पानी को उबलने के लिए रखें इस में थोडा सा लहसुन और अजवाइन की पत्ती डाल दे और जब से मिश्रण ठंडा हो जाये इस में शहद मिला कर दिन में तीन बार इस का सेवन करे |

नींबू (lemon) –

2 चम्‍मच नींबू के रस में 1 चम्‍मच शहद मिक्‍स करें। इसे दिन में कई बार लें। इससे गले की खराश दूर होगी।

खांसी कम करने के अन्य तरीके –

  1. सुखी खांसी के लिए दिन में 2 से 3 बार गरम पानी में सेंधानमक डाल कर गरारे करने से फायदा मिलता है|
  2. यदि आप दही खाते है, तो खांसी के समय इसे खाने से बचे, और रात्रि के समय हल्दी के दूध का सेवन करे|
  3. तुलसी, अदरक और काली मिर्च की चाय दिन में दो बार पिने से भी खांसी में राहत मिलती है।
  4. डॉक्टर द्वारा बताई गई चूसने वाले गोलियों से भी खांसी में आराम मिलता है।
  5. खांसी में त्रिफला और शहद को बराबर मात्रा में लेने से भी राहत मिलती है।
  6. सुखी खांसी में काली मिर्च को पीसकर घी में भूनकर लेना भी फायदेमंद होता है|
  7. काली मिर्च, मुलहठी, सौंठ तीनो को मिलाकर चूर्ण बनाले और फिर शहद के साथ लेने से भी खांसी खत्म होती है।
  8. काले अंगूर का रोजाना एक गिलास जूस पिने से खांसी में आराम मिलता है, इसके साथ ही शरीर का प्रतिरक्षा तंत्र भी मजबूत होता है।

ये सभी तरीके नेचुरल है और आप ये तरीके बच्चो के लिए भी उपयोग कर सकते है | इससे किसी को कोई भी नुकसान नहीं होगा| और आपको जरुर बहुत अच्छे परिणाम मिलेगा| लेकिन अगर आपको 2 हफ़्तों में भी आराम नहीं मिला है, तो आप अपने डॉक्टर को जरुर दिखाएँ|

7 comments

  1. sir kya golbladar li pthri nikal shaki hea pls upay btaiye my name is ashish no is 9810278690

  2. संजीव मान

    महोदय ,
    मैं आपसे अपनी एक समस्या शेयर करना चाहता हूँ। मुझे हर दो-तीन महीने में जुकाम हो जाता हैं। हर रोज सुबह दस मिनट तक हलकी खांसी होती हैं और साथ में बलगम भी आता हैं। कृपा करके इस समस्या का उचित समाधान बताये।
    धन्यवाद

    • दिन में दो बार 5-5 बूँद बादाम का तेल या देसी गाय का घी नाक में डालें.

  3. My wife in 6 month pregnancy and unko Khansi and bar bar shrdi ho jati he to kuch ghrelu upay bataye sir

  4. Sir mujhe 7 hafte se lagatar khansi chal rahi hai koi upay batao

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

DMCA.com Protection Status