खांसी दूर कर कफ़ निकालने में रामबाण मुलहठी
खांसी के बाद यदि कफ़ चीठा और सूखा हो जाए तो बार बार खांसने पर बड़ी मुश्किल से ही ये निकल पाता है. और जब तक ये गले से निकल ना जाए तो रोगी खांसता रहता है. ऐसे में मुलहठी का ये प्रयोग खांसी दूर कर के कफ़ निकालने में रामबाण है. मुलहठी फेफड़ों की सूजन, गले में खराश, सूखी व् कफ़ वाली खांसी में लाभ करती है. यह फेफड़ों को बल देती है, अतः फेफड़ों से सम्बंधित रोगों में लाभकारी है. इसको पान में डालकर खाने से भी लाभ होता है. क्षय रोग में इसका काढ़ा बनाकर पीने से लाभ होता है. आइये जाने.
खांसी दूर कर कफ़ निकालने में रामबाण मुलहठी
- दो कप पानी में 5 ग्राम मुलहठी चूर्ण डालकर इतना उबालें कि पानी का आधा कप ही बचे. इस पानी को आधा सुबह और आधा शाम को सोने से पहले पी लें. सुबह जब भी ये लेवें तब इसके कम से कम एक घंटा पहले और बाद में कुछ भी खाना पीना नहीं है. यह प्रयोग 3-4 दिन तक करना है. इस पानी को दोबारा गर्म करने की ज़रूरत नहीं. इसको ढककर रखें. इस प्रयोग से कफ़ पतला और ढीला हो जाता है. जिससे बड़ी आसानी से कफ़ निकल जाता है और खांसी, दमा के रोगी को बड़ी राहत मिलती है. टी बी (यक्ष्मा) की खांसी में भी यह उपयोगी है. और टी बी के रोगी को मुलहठी चूसने से लाभ होता है.
- दो ग्राम मुलहठी पाउडर, दो ग्राम आंवला पाउडर, दो चम्मच शहद मिलाकर प्रातः व् शाम को खाने से लाभ होता है.
12 महीने बार बार छैकने कि बीमारी हैं डॉक्टर इसको एलाजी बताते हैं
naak me badam ka tel ya gaay ka ghee daalna shuru kare chhenkne ki samasya sahi hogi…
mulethi k phayde