Tuesday , 24 December 2024
Home » Child » cold-cough » सर्दी, जुकाम, छींक, खांसी, बुखार और अस्थमा सभी के लिए 1 औषधि।

सर्दी, जुकाम, छींक, खांसी, बुखार और अस्थमा सभी के लिए 1 औषधि।

 Sardi ka ilaj, jukam ka ilaj, bukhar ka ilaj, asthma ka ilaj

सीतोपलादी चूर्ण ।

सीतोपलादी चूर्ण आयुर्वेद का बहुत प्रसिद्ध औषधि है। जब सर्दी, खांसी, बुखार 1 साथ ये सब हो जायें । तो उसके लिए सीतोपलादी चूर्ण प्रयोग करें। एक ऐसा अनुभव जिसने अनेक डॉक्टरों की नींद हराम कर दी. ज़रूर जानिये.

औषधि

सीतोपलादी चूर्ण 1 चुटकी (1/4 चम्‍मच) शहद में मिलाकर प्रात: और सायंकाल खाली पेट चटायें। इससे छोटे बच्‍चों के सर्दी, जुकाम, छींक, खांसी, बुखार और अस्थमा जैसे रोग ठीक होते हैं। बडे लोगों के लिए 1/2 चम्‍मच चूर्ण का प्रयोग करें।

[ये भी ज़रूर पढ़ें – कफ बलगम रेशा ब्रोंकाइटिस अस्थमा के लिए रामबाण इलाज]

पाठक का अस्थमा का अनुभव.

यहाँ पर मैं एक पाठक का अनुभव शेयर करना चाहूँगा, जिन्होंने हमको अपना अनुभव शेयर किया, उनके अनुसार छोटे बच्चे को जिसको डॉक्टर ने अस्थालिन पंप देने की सलाह दी थी, मगर इन्होने अस्थालिन के साइड effect देखते हुए किसी से राय की और उन्होंने सितोपलादि चूर्ण के बारे में बताया और इन्होने सर्दियों में लगातार तीन टाइम एक चुटकी सितोपलादि चूर्ण शहद के साथ दिया और उस बच्चे को सांस की कोई समस्या तो दूर सर्दी जुकाम खांसी भी नहीं हुयी. नीचे तस्वीर में उनके अनुभव की कॉपी है.

sitopladi churn anubhav

सितोपलादि चूर्ण बनाने की विधि

नीचे बताई गयी चीजे किसी भी किराना या पंसारी की दुकान पे आराम से मिल जायेगी।
1- मिश्री-16 भाग 160 g.m
2-वंशलोचन – 8 भाग 80 g.m
3-पिप्पली-4 भाग 40 g.m
4- इलाइची- 2 भाग 20 g.m
5-दालचीनी- 1 भाग 10 g.m इन सब को बरीक पीस ले।

और बना गया आप का सितोपलादि चूर्ण

ये मधु या घी के साथ लिया जाता है
2 से 4 ग्राम की मात्रा में ले।

वैसे ये किसी भी मेडीकल स्टोर पे उप्लब्द है। ये झंडू, बैद्यनाथ, डाबर या रामदेव की दूकान से भी मिल जायेगा. मगर हम ज़्यादातर झंडू या बैद्यनाथ पर ही विश्वास रखते हैं.

[ये भी ज़रूर पढ़ें – कफ बलगम रेशा ब्रोंकाइटिस अस्थमा के लिए रामबाण इलाज]

11 comments

  1. Very nice

  2. How to increase appetite of 7 years old?

  3. Very nice

  4. hello sir mera baby 2 years ka hai but usko bhuk nhi lgti h.so kuch upay btaye jis se uski bhuk bad jaye aur thoda weight bhi.

    • Hlo meri beti 2 year ki h wo kuch nhi khati use roti khilati hu to nikal deti h ya vomit kr deti h to btao me kya kru

  5. Rajnandini singh

    hernia pregnancy ke baad honee pr kaise thik kare

  6. Respected sir ji ..main HLA-B27 yani ..Gathia vat se pidit hu ji …plz suggest me some medicine for such disease plzvsir

  7. Y churn kitne se kitne saal tk k bchcho ko diya ja skta h aur 9_10 month k bchche k liy uski kitni matra deni chahiy

  8. sir maine sityopladi churan ko 2-3 din use kiya pr muje kuch aaram nhi lga

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

DMCA.com Protection Status