Thursday , 16 January 2025
Home » Health » चक्कर आना » सिर घूमना और बार बार चककर आना (vertigo or giddiness)

सिर घूमना और बार बार चककर आना (vertigo or giddiness)

vertigo or giddiness

लगातार चक्कर आना शरीरिक कमजोरी को दर्शाता है अगर आपको बार बार चक्कर आते हैं और आपकी आंखों के आगे अंधेरा छा जाता है या सर हमेशा घूमता ही रहता है तो ये प्रयोग आपके लिए बहुत महत्वपूर्ण है. यह प्रयोग जरुर करें।

 

इस प्रयोग के लिए आवश्यक सामग्री.

सूखा आंवला ( गुठली रहित ) छ: ग्राम

धनिया ( खुश्क दाना ) छ: ग्राम

बनाने की विधि.

इन दोनों को लेकर अधकुट करके रात में मिटटी के बर्तन में 250 ग्राम पानी में भिगो दे। प्रात: मसल छानकर एक-दो चम्मच मिश्री का चूर्ण मिलाकर पीने से तीन-चार दिन में सिर घूमना एव चककर आने बंद हो जाते है। इससे गर्मी के कारण होने वाला सिर दर्द मिटता है। गर्मी या दिमाग की कमजोरी के कारण अकस्मात आँखों के आगे अँधेरा छा जाने में आराम होता हैं।

विशेष- आवश्यकता अनुसार आठ -दस दिन तक ले। आधासीसी में भी आशातीत लाभ होता है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

DMCA.com Protection Status