Saturday , 16 November 2024
Home » Health » fever » चिकनगुनिया के जोड़ों का दर्द दूर करने के लिए विशेष आयुर्वेदिक चटनी.

चिकनगुनिया के जोड़ों का दर्द दूर करने के लिए विशेष आयुर्वेदिक चटनी.

चिकनगुनिया के जोड़ों का दर्द दूर करने के लिए विशेष आयुर्वेदिक चटनी

विशेषकर उत्तर भारत और उससे लगते हुये राज्यों में पिछले कुछ महीने डेंगू और चिकनगुनिया के बुखार ने बहुत कहर बरसाया और जाते जाते यह बुखार लोगों को जोड़ों में दर्द की समस्या दे गया । दर्द भी इतना भयंकर वाला कि हट्टे-कट्टे इन्सान भी सहारा लेकर चलने को मजबूर हो गये । इस दर्द से राहत का एक बहुत ही कारगर इलाज हम आपको इस पोस्ट में प्रकाशित आयुर्वेद के सौजन्य से बता रहे हैं । ध्यान से पढ़ियेगा और अपने आस पड़ोस के लोगों को भी जरूर बताइयेगा
लहसुन की 2 कलियॉ

हरसिंगार के 5 पत्ते

तुलसी के 5 पत्ते

जंगली अजवायन या अजमोद 1 ग्राम

ऊपर लिखे सभी सामान लेकर एक छोटी ओखली में कूट लीजिये जिससे इन सभी की चटनी जैसी बन जायेगी । बस यह आपकी दवा तैयार है । इस दवा को दिन में दो समय सेवन करना है, सुबह खाली पेट और रात को सोने से पहले । इसके साथ गुनगुना पानी अथवा दूध का सेवन किया जा सकता है ।

ध्यान रखें कि हर बार ताजी चटनी बनाकर ही सेवन करने से उत्तम लाभ होगा । दर्द वाले जोड़ों पर इसी चटनी से मालिश भी की जा सकती है । इस चटनी के सेवन से हमने अपने रोगियों को 8-10 दिन में बहुत उत्तम लाभ होते हुये देखा है इसलिये आपके लाभार्थ यहॉ भी पोस्ट कर दिया है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

DMCA.com Protection Status