Friday , 17 January 2025
Home » Health » gall bladder » पित्ताशय की पत्थरी के लिए घरेलु उपचार।

पित्ताशय की पत्थरी के लिए घरेलु उपचार।

पित्ताशय की पत्थरी के लिए घरेलु उपचार।

(पित्त – Gall Bladder Stone)

पित्त की थैली में पथरी होना बेहद तकलीफदेह हो जाता हैं, ऐसे में कई बार मरीजों की जान पर भी बन आती हैं, मगर आयुर्वेद में ऐसे घरेलु नुस्खे हैं जिन से आप इस लाइलाज बीमारी को सही कर सकते हैं, मगर कुछ सावधानियों और डॉक्टर की सलाह के साथ। तो आइये जाने कैसे छुटकारा पाये इस बीमारी से।

पित्ताशय हमारे शरीर का एक छोटा सा अंग होता है जो लीवर के न‍िचले सतह से जुडी रहने वाली, नाशपाती के आकार की 10 सेमी लम्‍बी व 3 से 5 सेमी चौडी एक थैली होती है ज‍िसे प‍ित्‍ताशय व प‍ित्‍त की थैली कहते है । इसका कार्य पित्त को संग्रहित करना तथा भोजन के बाद पित्त नली के माध्यम से छोटी आंत में पित्त का स्त्राव करना है। पित्त रस वसा के अवशोषण में मदद करता है। प‍ित्‍त की थैली में दो तरह की द‍िक्‍कतें पैदा हो सकती है एक प‍‍ित्‍ताशय का फूलना या इन्फ्लेमेशन (INFLAMATION),‍ ज‍िसे कोलीस्‍टास‍िस (CHOLESTASIS) कहते है और दूसरी प‍ित्‍त पत्थरी (GALLBLADDER STONE) के नाम से जाना जाता है । जब इस पित्त में कोलेस्ट्रोल और बिल रुबिन की मात्रा बढ़ जाती हैं तो पत्थरी निर्माण के लिए एक आदर्श स्थिति बन जाती हैं।

तो आइये जानते हैं कैसे हम इस से बच सकते हैं और अगर हो गयी हैं तो कैसे मुक्ति पा सकते हैं।

प‍ित्‍त पथरी के लक्षणः-

जब तक पत्थरी प‍ित्‍ताशय में पड़ी रहती है, तब तक व‍िशेष लक्षण प्रकट नहीं होते, परन्‍तु जब पत्थरी अपने स्‍थान से सरक कर प‍ित्‍त स्‍त्रोत में आकर अटक जाती है तो असहनीय पीड़ा होती है खासकर प‍ित्‍त पत्थरी की पीड़ा रात्र‍ि के समय व‍िशेषतः होती है, यह दर्द रूक रूककर होता है ज‍िसमें रोगी छटपटा जाता है ।

यह शुरूआत में बारीक कंकड़ की तरह होती है लेक‍िन बाद में इसपर परत दर परत चढ़ती जाती है और यह बड़ा रूप ले लेती है । इन्फ्लेमेशन के कारण भी पत्थरी की शिकायत हो सकती है, पुरूषो के मुकाबले मह‍िलाओं को प‍ित्‍त पथरी की श‍िकायत ज्‍यादा रहती है खासकर मोटे लोगो में ।

इसके अत‍िर‍िक्‍त अपचन, गैस,कब्‍‍िजयत,म‍िचली,वमन प्रतीत होना, च‍िकानाई युक्‍त चीजों का न पचना, चक्‍कर आना, कमर व पेट में दर्द व ऐंठन होना, खून की कमी, पील‍िया , बवासीर, वेर‍िकन्‍स वेन्‍स,सुक्ष्‍म रक्‍त वाह‍िन‍ियों मे टूट फूट आद‍ि लक्षण भी प‍ित्‍ताशय की गड़बड़ी के कारण हो सकते हैं ।

प‍ित्‍त पथरी के कारणः-

प‍ित्‍ताशय की पथरी का मुख्‍य कारण है पाचन क्रिया में होनें वाली द‍िक्‍‍कते,जो खानें में कार्बोहाइड्रेट लेने से होती है, वात बढ़ाने वाला व वसा युक्‍त आहार प‍ित्‍त पथरी के दर्द व ऐंठन का कारण बन जाता है । कच्‍चे चावल,म‍िटृी,बत्‍ती चोक खानें के कारण,अत्‍यध‍िक ठोस व गर‍िष्‍ठ आहार के सेवन से यह पथरी होने की सम्‍भावना बढ़ जाती है । इसके अत‍िर‍िक्‍त स्‍वास्‍थ्‍य का ठीक न होना,गलत मुद्रा के सोना या बैठना, मॉेसपेशि‍यों में तनाव आद‍ि समस्‍याए प‍ित्‍त पथरी के ल‍िए ज‍िम्‍मेदार हो सकती है।

बचाव के उपायः-

प‍ित्‍ताशय की थोड़ी सी भी गड़बड़ी होने पर खानपान को सही रखना बेहद जरूरी होता है । प‍ित्‍ताशय में यद‍ि बहुत अध‍िक सोज (सूजन) है तो मरीज को दो या तीन द‍िन तक उपवास करना चाह‍िए । जब तक वह समस्‍या खत्‍म न हो जाए । इस समय स‍िर्फ पानी (उबालकर ठण्‍डा क‍िया हुआ) ,चकोतरा, नींबू, सन्‍तरा, अंगूर, गाजर, चुकन्‍दर का जूस व मूली का जूस पीना चाहीए । दही, कॅाटेज चीज़ और एक चम्‍मच अॉल‍िव आॅयल (जैतून तेल) भी द‍िन में दो बार लें , इन्‍द्रजौ म‍िठा 10 ग्राम और हरी ईलाइची 10 ग्राम एक सफेद सूती कपड़े में पोटली बनाकर पीने वाले पानी ( लगभग 4 लीटर) में डाल के रखें ,जब भी प्‍यास लगें तो उसी पानी को प‍ियें, यह रोज़ करें तथा हर 5 द‍िन बाद पोटली बदल लेवें।

पित्त की थैली की पथरी का साइज अधिक बड़ा हो जाने से फिर केवल आपरेशन कराने का रास्ता ही बचता है । गुर्दे की पथरी चाहे जितनी बड़ी हो गयी हो आपरेशन कराने से बचना चाहिये और पथरी का इलाज होम्योपैथिक अथवा आयुर्वेदिक तरीके से कराना चाहिये ।

सावधानी

पित्त की थैली की पथरी यदि 7 मिलीमीटर तक है तो किसी नजदीक के expert आयुर्वेदिक या होम्योपैथिक चिकित्सक से इलाज करायें । लम्बे समय तक इलाज कराने और परहेज करने से पथरी धीरे धीरे melt होकर गल जाती है अथवा अनुकूल साइज आ जाने पर CBD से निकल जाती है । यहां यह ध्यान रखना जरूरी है कि CBD नलिका का आन्तरिक साइज 6.5 मिलीमीटर से लेकर 7.5 मिलीमीटर तक ही औसतन होता है । किसी किसी रोगी में CBD का आन्तरिक साइज कुछ घट या कुछ बढ जाता है । इसकी माप करने का सबसे बेहतर तरीका Utrasound examination द्वारा ही सम्भव है ।

यदि पित्त की थैली की पथरी यदि 7 मिलीमीटर से कम हैं तो किसी नजदीक के expert आयुर्वेदिक या होम्योपैथिक चिकित्सक की देख रेख में ये प्रयोग करे, ये बेहद सफल प्रयोग हैं।

प्रयोग इस प्रकार हैं।

ये प्रयोग तभी करना हैं जब आपकी पत्थरी का आकार आपकी CBD नलिका से कम हो। और ये उपचार करते समय किसी नज़दीकी आयुर्वेदिक या होम्योपैथिक डॉक्टर की देख रेख ज़रूरी हैं।

कृपया शेयर करते रहिये।

पहले 5 दिन रोजाना 4 ग्लास एप्पल जूस (डिब्बे वाला नहीं) और 4 या 5 सेव खायें …..
छटे दिन डिनर नां लें ….

इस छटे दिन शाम 6 बजे एक चम्मच ”सेधा नमक” ( मैग्नेश्यिम सल्फेट ) 1 ग्लास गर्म पानी के साथ लें …

शाम 8 बजे फिर एक बार एक चम्मच ” सेंधा नमक ” ( मैग्नेश्यिम सल्फेट ) 1 ग्लास गर्म पानी के साथ लें …

रात 10 बजे आधा कप जैतून ( Olive ) या तिल (sesame) का तेल – आधा कप ताजा नीम्बू रस में अच्छे से मिला कर पीयें …..
सुबह स्टूल में आपको हरे रंग के पत्थर मिलेंगे …

नोट: पालक, टमाटर, चुकंदर, भिंडी का सेवन न करें।

Read. अगर भोजन में लेंगे ये फ़ूड तो नहीं बनेगी पित्त की पत्थरी।

 

50 comments

  1. पित की थैली मे पथरी है

  2. Gaalblader m stone h 9 mom multiple kya nikal salty h vs open heart surgery bhi ho rkhi h to kya m es upchaar ko left salts hun pls reply or phone no.bhi de

  3. gardan mein dard h shayd sarvical h aur kamar mein bhi dard hai pls koi acha upchar btayein …pls…

    • I have multiple stone in gal bladder . the biggest one is 8 mm . it is possible that it an be cure by apple juice therapy. Pls advice.

  4. मेने यह प्रयोग किया है। काफी फर्क है। दर्द अब कुछ भी नहीं है।

  5. Mere gall stone hai poori full hai gall bladder.but silent hai.kamar mein dard hai.suger or BP ki medicine le rahi hu.

  6. my mouth is getting dry dry day by day,stomach is always fill with gas,always light pain in middle of breast,pls guide

    • आयरिश सैंगल

      किया 15मम. की पिथ की थेथाली का ओपरेशन के अलावा कोई इलाज हे तो प्लीज मेसेज भेज दें मेरा फोन नंबर 9521751520 है

  7. Kiya 7 se 12 mm tak Ki multiple stones apple therapy se nikal sakti h plz reply

  8. My gall bladder stone size is 1.25cm. Will above treatment work. Pl advise. Presently i don’t have any pain

  9. mere pape suger patent hi and unki gal blader me 6.5 stone hi …………pls help for distroy
    9760970153

  10. meri gall bladder me stone 22mm ka hai . kya me ye therapy le sakta ho ?

    • DR. KI DEKH REKH ME KIJIYE.. HO JAYEGA…

    • डॉ राज ठाकुर

      कॉल कीजये 07354899995
      watsaap 9425821296 में रिपोर्ट भेजे निशुल्क सलाह ले पित्ताशय अथवा कही भी पथरी होगी निकल जाएगी

  11. Mere Gall blader me 5.5 mm ke stones he.. . Plz tell kya mujhe only pure din apple juice peekar hi rahna he… Or kuch ni khana… My whatsapp no… 9368925449

  12. Meri mother ke gallstone hai. Size 30 mm. Kya ye homeopathic ya ayurvedic ilaz se theek ho sakta hai. Please suggest. Patient age 64 years hai aur opration nahi karana chahte.

  13. hello sir
    my mother gallblader have 21 mm stone and multiple stone are there . please suggest me how many times we take this medicine in a month (Kitne dino Bad ye prayog fir se kar sakte hai kyunki ek baar me to 21 mm nahi nikal sakti .plz suggest ) Dr ne kaha hai ki Operation he karbana padega ..also used homeopathik medicine in 3 month continue but not control .after 3 month stone is bigger then 2 mm .

    • आप पहले ये प्रयोग कीजिये… और देखें कि कितना स्टोन बाकी बचा है… और ये प्रयोग करते समय किसी वैद या डॉक्टर के संपर्क में ज़रूर रहें..

  14. kya 21 mm stone nikal sakta hai ya nahi plz bataye ………… iske koi sight effect to nahi . unki heart ki medicine chal rahi hai ..unke heart me ek stant bhi pada hai last 1 year .

    • निकल सकता है.. अगर आप इस प्रयोग को करोगे तो आपको ५-६ दिन जो ये प्रयोग करोगे तो ये स्टोन को तोड़ देगा.. इसीलिए कहा है के किसी वैद या डॉक्टर कि देख रेख में ये प्रयोग करें..

  15. Mahinder Singh

    Sir नमस्कार मुझे गुर्दे में 20mm ki stone h kya ye nikal skti h to krpya koi upchar btaye ji

  16. Phele 5 days apple juice only or much nahi Lena kya e.g roti sabji ya milk & water. Please tell me. Reply fast.

  17. Phele 5 days apple juice only or kuch nahi Lena kya e.g roti sabji ya milk & water. Please tell me. Reply fast.

    • बाकी भोजन वगरह कर सकते हैं, परहेज के साथ… सिर्फ छठवें दिन रात का भोजन नहीं करना…

  18. Meri patni Gall bladder m stone hai 20 mm ka koi gharelu upai hai pls batain

  19. Hi mere 18 mm ka stone hai meine apple juice and apple liya hai but sendha namak lene ke baad vomiting and pain hua bhaut jayada and ab olive oil and lemon lia hai nikal jayegi kya plz reply

  20. Mujhe gall bladder me multiple stones hai.colatis bhi ho gya hai.hamoglobin hmesha 9-10 rhta hai.sath me kmr dard ghutne me bhi dard rhta hai

  21. Mera gallbladder 13mm ka hai,doctors ne advice kiya ki gallbladder nikal na padega. Is it necessary .can it be cure without removal?? Please advice

  22. कीडनी मे रींनल मे ११ ऐमऐम की पथरी हे डोकटर ने ओपरेशन करने को कहा हे मे कया करु मेने कुलथी ओर पथथऱ चटटा के पतते की अजमायस की हे परंतु कुछ फकँ नही हुअा

  23. ramasashankar gupta

    meri patni ke gallbladder me 4mm ka stone hai please advice my mb num 09507332684

  24. Tell me name of medicine pl.And percation

  25. डॉ राज ठाकुर

    प्रयोग तो अच्छा बताया गया है, लेकिन पित्ताशय में जब स्टोन ब्लास्ट होता है तब पित्ताशय में मार लगती है उससे भी बचाव आवश्यक है इस के साथ अन्य दवा भी लेनी चाहिए ।
    दूसरी आगेनिक गुडहल पावडर जो मार्किट में मिलता है कास्मेटिक बालो में लगाने के लिए बनाया जाता है ,खाने के लिए शुद्ध नही होता फूल मंदिरों से इकट्ठे कराए जाते है इस में कनेर के फूल भी मिले हो सकते है सूखने के बाद इन्हें पहचान पाना मुश्किल है ,आप को इसे खाना है पुर्ण शुद्ध होना चाहिए कीसी को कोई जानकारी लेनी हो मुझ से बात कर सकते है 07354899995 निशुल्क जानकारी ले स्वस्थ रहे।
    आदरणीय चेतन सिंह शेखावत जी का समाज को बड़ा योगदान है आपने बहुत सी जानकारी सभी के सहयोग के लिए ये कार्य निशुल्क कर रहे है बहुत बहुत धन्यवाद

  26. hello sir mere gallbladder me 3.3 4.4 ka stone he.kya 21mm ka ston 3.3. 4.4 we beds hota he

  27. Meri mother ko 11mm ki pitashaya me pathri h kya WO ayurwedhik se thikh ho sakhti h

  28. I hv two gallstone size 5 to 6mm each… kya ye apple therapy se nikal jayenge.

  29. Suresh Kumar
    Sir gall stone 5mm ki h usko nikalne ka shi upchar
    Med matra
    Pahrej
    May help me

  30. mere bhai ko pitt me pathri he 7 mm abhi mera bhai 12 yaers Ka ha ap kuchh ilaj bataye. apki bahut meharbbbani hogi

  31. जी आर पन्नू

    मेरी पत्नी को 31मिमी का गॉलब्लैडर में एक 31.3 मिमी की पथरी है कृपया उचित राय दें। मेरा मो न 9887526155। अजमेर​ ।

  32. How can i purchase Hibsicus powder for gallblader stone removal from onluaurved site . kindly share us contact number & share via email.

    Roma Choudhary

  33. Sir, My wife has a Gal Bladder Stone (Multiple Stones) homeopathy medicine continues from last 5-6 months no changes in stones but only pain relief, kindly advice should i go for surgery or any remedy without surgery.

  34. Sir plz meri wife ko pith ki thaili main stone hain unko kabhi kabhi bahut pain hota hain sine maine plz agar ye dAwai stone nikal sakti hain aur kargar hain toh plz mujhain mere no. Pe urgent call kijiye apka ahsaan main puri zindagi nahi bhulunga plz mera no. Hain 9289613730 plz mujhain ye dawai chahiye mera address hain D- 36, 4 th floor , east vinod nagar , gali no. 1, delhi – 110091 plz mujhain ye hibiscus powder bhijwa dijiye apka jo charge hoga I will pay plz haath jod ke nibedan hain ,?????

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

DMCA.com Protection Status