Saturday , 21 December 2024
Home » Health » memory » Dimag tej kaise kare – दिमाग बढाने के लिए बस एक चम्मच रोजाना.

Dimag tej kaise kare – दिमाग बढाने के लिए बस एक चम्मच रोजाना.

Memory Power Increase karne ka tarika

यह नुस्खा बहुत विशेष है, मस्तिष्क की दुर्बलता दूर करके दिमाग को पुष्ट करने में ये दवा अक्सीर है. सिर्फ दिमाग ही नहीं, बल्कि इसका रोजाना सेवन आपको सर्दियों में सर्दी, खांसी, जुकाम और अस्थमा जैसे रोगों से बचाएगा. इसका रोजाना सेवन माइग्रेन जैसे रोगों के लिए अत्यंत लाभकारी है. इससे दिमागी कमजोरी भी दूर होगी. ज़रूर शेयर कीजियेगा. आइये जाने. dimag tej kaise kare

memory booster, mind booster

Treatment for Weak Mind.

इसके लिए ज़रूरी सामान.

बादाम (छिलके रहित) 30 ग्राम.

खसखस – 30 ग्राम.

बड़ी इलायची के बीज 14 ग्राम.

प्रवाल भस्म – 14 ग्राम.

स्वर्ण बंग – 1750 मिली ग्राम. (14 रत्ती.)

बनाने की विधि.

बादाम खसखस और बड़ी इलायची के बीजों को बारीक पीसकर प्रवाल भस्म और स्वर्ण बंग इसमें अच्छे से मिला लीजिये. अब इनको किसी कांच के बर्तन में भरकर रख लीजिये. dimag tej kaise kare

सेवन की विधि.

मात्रा 2 ग्राम ये मिश्रण मक्खन और मिश्री के साथ मिलकर प्रातः काल सेवन करें.

एक महीने के सेवन से मस्तिष्क की दुर्बलता दूर हो कर मस्तिष्क से सम्बंधित अनेक रोग दूर हो जायेंगे. सर्दी खांसी जुकाम अस्थमा जैसे अनेक रोग भी दूर हो जायेंगे.

विशेष – कुछ लोग ये सोचते हैं के स्वर्ण बंग और स्वर्ण भस्म एक ही चीज है और ये बहुत महंगी है, मगर ऐसा बिलकुल नहीं है, ये आसानी से मिलने वाली है और मूल्य भी कुछ ज्यादा नहीं होता इसका. और ये दोनों अलग अलग चीजें हैं. इसलिए निश्चिन्त होकर आप किसी भी पंसारी के पास से इनको ले लीजिये. dimag tej kaise kare

ये सब सामान पंसारी से मिल जायेगा, और सब सामान सस्ता ही है, स्वर्ण बंग और स्वर्ण भस्म दोनों अलग अलग होती है, स्वर्ण बंग बहुत सस्ती होती है, किसी भी अच्छे पंसारी से मिल जाएगी. dimag tej kaise kare

15 comments

  1. Kya ye drink dimag badhane wala 7years old kid ko bhi de sakte hain? And kisi ko bhi I mean adult or kids kisi ko bhi kisi tarah ka koi side effects to nahin hoga? Isko pine se ….. kindly reply
    Thanks
    Sangeeta

    • बच्चो को भी दे सकते हैं. 10 साल के छोटे बच्चे को इसकी आधी मात्रा पिलायें.

  2. Sawarn bang aur prawal bhasm ka Hindi me asan name Kya hi.

  3. कितनी बार लेना है

  4. Kya ye mind wale nushkhe me Mkhan or mishri k sath hi krna jruri h use hum milk k sath nhi le Sakta kya

  5. Kya ye mind wale nushkhe me Mkhan or mishri k sath hi krna jruri h use hum milk k sath nhi le Sakta kya

  6. Kya isko hum children(7 yrs) ko bhi de sakte hain?

  7. dimag tez kaise kare

  8. Chote bachoein ko de skta hai yeh

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

DMCA.com Protection Status