जोड़ों के दर्द का आयुर्वेदिक उपाए , जोड़ों का दर्द हो जाएगा छू-मन्त्र
आज ऐसा समय आ गया है की हर घर में बीमारी (Diseases) का साम्राज्य है वो चाहे किसी भी उम्र का हो बच्चों को खेलने का समय नहीं है क्यूंकि उनके उपर स्टडी (Study) का बोझ है नवयुवक और नवयुवती को अपने फ्यूचर की चिंता है या यों कहे के सारा दिन कमाने (Earning) की चिंता और जो घेर में बजुर्ग हैं उनके साथ किसी को भी टाइम बिताने का समय नहीं हैं घर बैठे या किसी एक जगह पैर बैठ कर सारे काम हो गए है जिस कारण शरीर का न तो कोई व्यायाम होता है ना ही प्राकर्तिक माहौल ना ही ताज़ा ऑक्सीजन जिस कारण शरीर रोज़ नयी बीमारी का घर बनता जा रहा है
प्रगति और विकास के नाम पर इंसान ने भले ही सुख-सुविधा के ढेरों-ढेर साधन जुटा लिये हों लेकिन इस पाने के एवज में जो खोया है वह उससे भी ज्यादा कीमती था। चारों तरफ तेजी से प्रदूषण (Pollution)और नैतिक ह्रास से आधुनिक इंसान शारीरिक और मानसिक दोनों ही स्तरों पर कमजोर और खोखला होता जा रहा है।
हर दिन सैकड़ों नई बीमारियां पैदा हो रही हैं। चिकित्सा विज्ञान (Medical Science) जब तक एक रोग का इलाज (Treatment) खोज पाता है, तब तक चार नए रोग सीना तान कर खड़े हो जाते हैं। जोड़ों का दर्द (Joint Pain) हो भी गलत खान-पान और प्रदूषण के दुष्प्रभाव का ही एक नतीजा है। असल में हमार शरीर इस प्रकृति का ही एक हिस्सा है। इसलिये शरीर से जुड़ी समस्याओं का समाधान भी हमें प्रकृति की गोद में ही मिल सकता है। आइये देखते हैं जोड़ों के दर्द का क्या है उत्तम समाधान
जोड़ों के दर्द का आयुर्वेदिक उपाए…जारी है आगे पड़ने के लिए यहाँ click करें या निचे next पर click करें
आज हम आपको जोड़ो के दर्द (Joint Pain) से छुटकारा पाने का आयुर्वेदिक उपाए बताने जा रहे है | इस उपाए को अपनाने से आप महसूस करेगें जैसेके आपको कभी जोड़ो का दर्द था ही नहीं | तो आये जानते है इस आयुर्वेदिक नुस्खे के बारे में |
समग्री :-
- 3 चमच किशमिश
- 2 चमच Unflavoured Gelatin
- 8छोटे चमच (tsp) अलसी के बीज
- 4 चमच तिल के बीज
- 40ग्राम कद्दू के बीज
- 200 ग्राम शहद
विधि / इस्तेमाल
इस नुस्खे को तयार करना बेहद आसान है ….उपर बताई समग्री को एक साथ मिक्स करें | इसे अच्छी तरहे मिक्स करे जब तक आपको मिश्रण तयार न मिले | जब मिश्रण बन कर तयार हो जाए तो इस मिश्रण को किसी कॉच के जार में निकाल कर रख लें |
इस मिश्रण का दिन में 2 बार एक – एक चमच (tsp) सेवन करें , नाश्ते से पहले और दोपहर के खाने से पहले | कुछ ही समय में नतीजे सामने आने लगेंगे |