Thursday , 26 December 2024
Home » Health » motapa » इस मिश्रण के 2 चम्मच , शरीर की 1 cm चर्बी जला सकते है |

इस मिश्रण के 2 चम्मच , शरीर की 1 cm चर्बी जला सकते है |

CONSUME JUST 2 TABLESPOONS OF THIS MIXTURE DAILY AND MELT 1 CM OF STOMACH FAT! [RECIPE]

 

लोगों को सेहतमंद व फिट रखने में उनके आहर की अहम भूमिका होती है। व्यस्त दिनचर्या के कारण लोगों की शारीरिक गतिविधि दिन प्रतिदिन कम होती जा रही है जिसकी वजह से ली गई कैलोरी (Calorie) फैट में तब्दील होकर आपके पेट के आस-पास के हिस्सों में नजर आने लगती है।

अक्सर लोग वजन कम (Weight Loss ) करने में लगे रहते हैं। लेकिन सबसे अधिक जो समस्या आती है वो है पेट के आसपास की चर्बी(Belly Fat) को हटाना। क्या आप जानते हैं कुछ लोग मोटे नहीं होते लेकिन उनके पेट के आसपास काफी चर्बी जमा हो जाती है। पेट पर जमा फैट ना सिर्फ आपकी सेहत बिगाड़ता है बल्कि यह आपके लुक को भी खराब करता है।

आज हम आपके लिए लेकर अये है , प्राकृतिक औषधियों से बना एक ऐसा घरेलू नुस्खा जिसके रोजाना दो चम्मच सेवन करने से पेट की fat 1cm तक melt हो जाती है |

यह घरेलू नुस्खा ना सिर्फ fat को burn करता है बल्कि साथ ही साथ यह स्वास्थ्य को कई और लाभ भी प्रदान करता है जैसे के :- Improve memory , eyesight and hearing

 

इस नुस्खे को घर पर तयार करने के लिए आपको निचे लिखी औषधियों की आवश्कता होगी :-

सामग्री :-

  • ¼ कप ठंडा पानी
  • 2 cm अदरक का टुकड़ा
  • 2 चम्मच दालचीनी पाउडर
  • 3 चम्मच शहद
  • 4 नीम्बू

विधि :-

पहले नीम्बू को ब्लेंडर में निचोड़ लें और बाकी सामग्री को भी डाल कर अच्छी तरेह मिक्स करें | अच्छी तरेह मिक्स होने के बाद आपका नुस्खा तयार है | इस मिश्रण को कांच के जार में निकाल कर फ्रिज में स्टोर करें |

आयुर्वेदिक औषधी एलोवेरा के 31 बेहतरीन उपयोग एवं उस से होने वाले चमत्कारिक लाभ

रोजन इस मिश्रण का दिन में 2 बार (1-1 चम्मच) सेवन करें | इस प्रोसेस को 2 हफ्तों के लिए लगातार जारी रखें  और फिर 2 हफ्तों का ब्रेक लें और फिर रिपीट करें |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

DMCA.com Protection Status