Thursday , 26 December 2024
Home » Health » motapa » यह ड्रिंक करेगी आपके शरीर की excess fat को गायब

यह ड्रिंक करेगी आपके शरीर की excess fat को गायब

यह ड्रिंक करेगी आपके शरीर की excess fat को गायब

DRINK THIS ON AN EMPTY STOMACH FOR A WEEK! CHANGE YOUR LIFESTYLE

कभी कभी वजन कम (Weight loss) करना हमारे लिए नामुमकिन हो जाता है | इसीलिए हम वजन कम करने के लिए ज्यादा कोशिशें नहीं करते |

अगर आप भी मोटापे (Obesity) का शिकार हैं और आपका वजन व्‍यायाम करने के बाद भी कम नहीं हो रहा है तो कहीं ना कहीं कुछ कमी रह गई है। यानी इसका यह मतलब नहीं है कि आप जरुरत से कम खाने लगे या फिर बहुत ज्‍यादा व्‍यायाम करने लगें। इसका यह मतलब होता है कि आपको अपनी लाइफस्‍टाइल  में कुछ मामूली और जरुरी परिवर्तन करने होंगे (Change lifestyle)।

अगर आप अपने मोटापे तथा excess fat से परेशान है तो यह आर्टिकल आपके लिए वरदान है | आज हम आपके लिए वजन कम करने का एक आयुर्वेदिक नुस्खा लेकर आये है | जो कुछ ही दिनों में आपका जीवन बदल देगा |

तो आये जानते है fat कम करने वाले नुस्खे के बारे में |

समग्री :-

  • निम्बू
  • धनिया

यह ड्रिंक करेगी आपके शरीर की excess fat को गायब…जारी है आगे पड़ने के लिए यहाँ click करें या निचे next पर click करें |

जैसे के हमने बताया fat burner ड्रिंक को बनाने की समग्री के बारे में | इस पेज पर हम आपको बताएगे इस ड्रिंक को बनाने की विधि और इस्तेमाल के बारे में |

विधि :-

इस ड्रिंक को बनाना बेहद आसान है |

निम्बू का रस निकाल लें और उसमे धनिया काट कर डाल दें और फिर इस मिश्रण में पानी डाल कर पीने योग बना लें |

इस्तेमाल :-

यह जरूरी है के आप इस मिश्रण को सुबहे खाली पेट सेवन करें |

लगातार 6 दिन इस मिश्रण का सेवन करें और फिर 10 दिन तक ब्रेक लें …… और फिर इसी तरहे सेवन करना शुरू करें | कुछ ही समय में आप पाएगे अपना स्लिम फिट (Slim – Fit) शरीर |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

DMCA.com Protection Status