अब इलायची चबाएं और हो जाएं दुबले ,वजन कम करने का सबसे आसान तरीका
weight loss tips, weight loss tips in hindi, weight loss tips in ayurved
इलायची एक ऐसी चीज़ है जो हर किसी के घर के किचन में मौजूद होती है। लेकिन एक रिसर्च से यह पता चल है की इलायची चबाने स वजन काम होता है।
आयुर्वेद के अनुसार कैसे कम करें वजन –
How to reduce weight and fat according ayurved
आयुर्वेद के अनुसार हरी इलायची शरीर के अपच को बढ़ा कर आपके पाचन तंत्र को साफ, शरीर की सूजन को कम करने तथा कोलेस्ट्रॉल के स्तर को कम करती है, जिससे वजन कम करने में सहायता मिलती है। इलायची सिस्टोलिक और डायस्टोलिक को कम करने में सहायक है, इनसे ब्लड प्रेशर लेवल प्रभावित होता है। अगर आप हर वक्त इलायची नहीं चबा सकते तो आप इसको चाय में डाल कर उपयोग कर सकते हैं। रिसर्च के अनुसार अगर इलायची के पावडर का सेवन किया जाए तो, पेट की चर्बी को कम किया जा सकता है।
इसको नियमित रूप से लेने से शरीर पर कोई बुरा असर भी नहीं पड़ता।
शायद आपको न पता हो लेकिन पेट में गैस या शरीर में पानी की वजह से सूजन आने पर भी मोटापा बढ़ता है। अगर आपको इन चीज़ों की समस्या है तो आप अभी से ही इलायची का सेवन करना शुरु कर दीजिए। आप चाहे तो इसे अपनी डाइट में भी शामिल कर सकते है आप इसे कॉफी या चाय में डाल कर पी सकते हैं। इलायची के दानों को पीस कर पावडर बना लें और उसे अपनी दूध, चाय या खाने में प्रयोग करें। इसके अलावा आप खाने के बाद एक इलायची चबा सकते
Wow very amazing and help ful