Sunday , 22 December 2024
Home » Health » motapa » तेजी से वजन कम करना है तो आजमाए यह जादुई नुस्खा !!

तेजी से वजन कम करना है तो आजमाए यह जादुई नुस्खा !!

 FAT BURNER DRINK – FOR EXTREME WEIGHT LOSS (10KG)

हम सब यह अच्छी तरह जानते है के वजन कम करना अकेली  एक ऐसी चीज है जिसे हम चाह कर भी नहीं कर सकते | इस सब का जिमेदार यह आज कल की modern living है | हम जो भी फ़ास्ट फ़ूड (Fast foods) खाते है वे हमारे बढ़ते वजन का कारण है |हम  फ़ास्ट फ़ूड खाना चाह कर भी छोड़ नहीं सकते और ना ही हमारे पास इतना समय होता है के हम रोजाना exercise कर सकें | तो सवाल यह उठता है के क्या हम कभी वजन कम (weight loss) नहीं कर पायेगे ?

दुनिया में कई ऐसे घरेलू नुस्खे मौजूद है जो तेजी से extra pounds कम कर सकते है और वो भी बना किसी मेहनत के | ऐसे ही एक घरेलू नुस्खे की रेसेपी आज हम आपसे शेयर करने जा रहे है | जिस नुस्खे की बात हम कर रहे है वे आप अपने घर पर ही तयार कर सकते हो | यह नुस्खा कुदरती औषधियों से तयार होगा इसीलिए आपको इसके साइड इफेक्ट्स की चिंता करने की आवश्कता नहीं है |

आये जानते है इस नुस्खे की रेसेपी के बारे में |

Fat Burner Drink Recipe

समग्री :-

  • 1 गिलास शुद्ध पानी (Filtered water)
  • 2-3 चमच एलोविरा जूस
  • 1 चमच निम्बू का रस
  • 1 छोटा चमच अदरक पाउडर
  • 1 चमच शहद

HOME REMEDY FOR WEIGHT LOSS

विधि :-

  • पहले एलोविरा जूस पानी के गिलास में मिक्स करें |
  • अब इसमें निम्बू का रस, अदरक और शहद अच्छी तहरे मिक्स करे |

अच्छे नतीजों के लिए इस ड्रिंक का खाली पेट सेवन करें | कुछ ही दिनों में आप अपने extra pounds कम कर सकते हो वो भी बिना किसी मेहनत के | तो देर किस बात की आज से ही इस ड्रिंक का सेवन करना शुरू करें |

Heart Re Booster – हृदय के लिए वरदान – आपके Heart की सम्पूर्ण सुरक्षा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

DMCA.com Protection Status