Wednesday , 22 January 2025
Home » Health » motapa » हफ्ते में करें 5 किलो तक वजन कम जरूरत है बस दो घरेलू औषधियों की – Boil these 2 ingredients, and lose 5 kilograms in a week!
cinnamon sticks with powder isolated on white background

हफ्ते में करें 5 किलो तक वजन कम जरूरत है बस दो घरेलू औषधियों की – Boil these 2 ingredients, and lose 5 kilograms in a week!

Boil these 2 ingredients, and lose 5 kilograms in a week!

वजन कब बढ़ जाता है और चर्बी (Fat) कब जमा हो जाती है यह पता नहीं लगता है मगर जब कपड़े टाइट होने लगे और पेट आगे की और बड़ आए तब पता चलता है की आप मोटे हो गये है| अब वजन बढ़ाना आसान है मगर जमी हुए चर्बी को पिघलाना इतना आसान नहीं है| पेट को कम करने के लिए व्यायाम करना पड़ता हो जो सब लोगो की बस की बात नहीं है|

अगर मोटापा व्यायाम करने से ही कम होता है तो जिन लोगो के पास व्यायाम करने का समय नहीं तो वो क्या करें , क्या वे Slim Fit Body की चाह छोड़ दें ?

दोस्तो अब आपको वजन कम करने के लिए कोई ख़ास मेहनत करने की आवश्कता नहीं बल्कि जरूरत है तो यह घरेलू नुस्खा अपने घर पर तयार करने की | आज हम आपको एक ऐसा घरेलू नुस्खा बताने जा रहे है जिसकी सहायता से आप मात्र 1 हफ्ते में 5 किलो तक weight loss कर सकते हो |

तो देर की बात की , आज ही अपने हफ्ते की शुरुआत करें |आइये जानते है Weight Loss Home Remedy के बारे में |

सामग्री :-

1 चम्मच (tsp) दालचीनी
250 ml साफ़ पानी

विधि :-

एक चम्मच दालचीनी को 250 ml पानी में डाल कर 5 मिनटों तक आग पर गर्म करें|
अब इस मिश्रण को आग से हटा कर 10 मिनटों तक नार्मल तापमान तक ठंडा होने दें |

इस मिश्रण को रोजाना खाली पेट सेवन करें (कम से कम 15 दिनों तक ) , नतीजे बोहत जल्द सामने आने लगेंगे |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

DMCA.com Protection Status