Thursday , 23 January 2025
Home » Health » motapa » तोंद को पेट बनाने का आसान घरेलू उपचार – REDUCE BELLY FAT WITH THIS SIMPLE HOME REMEDY

तोंद को पेट बनाने का आसान घरेलू उपचार – REDUCE BELLY FAT WITH THIS SIMPLE HOME REMEDY

तोंद को पेट बनाने का आसान घरेलू उपचार – REDUCE BELLY FAT WITH THIS SIMPLE HOME REMEDY

नियमित और मसालेदार भोजन के अलावा आरामपूर्ण जीवनशैली के चलते तोंद एक वैश्विक समस्या बन गई है जिसके चलते डायबिटीज (Diabetes ) और हार्टअटैक(Heart Attach) का खतरा बढ़ जाता है। तोंद (Belly Fat) कई अन्य रोगों को भी जन्म देती है। इसके चलते व्यक्ति हमेशा शरीर में अच्छा फिल नहीं कर पाता।

कमर और पेट के आसपास इकट्ठा हुई अतिरिक्त चर्बी (Extra Fat) से किडनी और मूत्राशय में भी दिक्कतें होना शुरू हो जाती हैं। रीढ़ की हड्डी पर भी अतिरिक्त दबाव पड़ता है और जिसके चलते आए दिन कमर दर्द (Back Pain)और साइड दर्द होता रहता है। अगर आप तोंद से छुटकारा पाकर फिर से उसे पेट बनाने की सोच रहे हैं तो इस लेख को पूरा पढ़े और इसमें बताए गये नुस्खे को जल्द से जल्द अप्लाई करे |

दोस्तो आज हम आपको एक घरेलू , सरल और असरदार नुस्खे बताने जा रहे है जिसके इस्तेमाल से बोहत जल्द आपके पेट के आस पास जमा fat गायब होने लगेगी | और आपकी तोंद फिर पेट की shape में आ जाएगी |

Belly Fat Reduce Home Remedy

सामग्री :-

  • 1 नींबू (छिलका उतार कर )
  • 1 चम्मच कटा हुआ अदरक
  • 1 चम्मच एलो वेरा जूस
  • 1 खीर (छिलका उतार कर )
  • एक मुठी अजमोद और धनियाँ
  • ½ गिलास पानी

विधि :-

इस नुस्खे को तयार करना बेहद आसान है | आपको करना बस इतना है :- उपर बताई सारी सामग्री को मिक्सर में डाल कर अच्छी तरेह मिक्स कर लेना है और आपकी Weight Loss Drink तयार है |

इस मिश्रण का रोजाना सोने से पहले सेवन करें | चंद दिनों में फर्क दिखाए देने लगेगा |

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

DMCA.com Protection Status