Saturday , 11 January 2025
Home » Health » motapa » एक हफ्ते में 5 कलो तक वजन कम करेगी यह चाये –

एक हफ्ते में 5 कलो तक वजन कम करेगी यह चाये –

This Incredible Tea Will Help You Lose 5 Kg In Just One Week!

दुनियाभर में कई लोग मोटापे तथा excess weight से परेशान है और वह इससे छुटकारा पाने के लिए कोई भी कीमत अदा करने के लिए तयार होते है | अगर आप भी उन लोगों में से एक है तो फ़िक्र मत कीजिये आपकी समस्या का समाधान आज इस आर्टिकल में किया जाएगा |

मोटापा कई बीमारियों की जड़ है, यह सभी जानते है। लेकिन इससे मुक्ति पाना इतना आसान भी नहीं होता।

अगर आप अपने बढ़ते पेट से परेशान हो गए हैं तो आपकी इस समस्या को समझते हुए हम आपके लिए एक ऐसा घरेलू नुस्खा (Weight loss home remedy) लेकर आये है जो मात्र 1 हफ्ते में 5 किलो तक वजन कम करने में आपके सहाई होगा | तो आये करीब से जानते है इस नुस्खे के बारे में |

Reduce 5 kg in 1 week !!!

जिस नुस्खे को आज हम शेयर करने जा रहे है वे आपका वजन कम करने के साथ साथ शुगर (Diabetes), Heart Diseases जैसे कई और भी फायदे प्रदान करता है |

 

 

समग्री :-

  • 950 ml पानी
  • 1 निम्बू का रस
  • ½ चमच हल्दी पाउडर
  • ½ अदरक पाउडर
  • चुटकीभर लाल मिर्च

विधि:-

इस ड्रिंक को बनाना आम चाये बनाने जैसा ही है | पानी को उबलने के लिए आग पर रखना है और इसमें उपर बताई गयी समग्री डाल देनी है और कुछ मिनटों बाद इस मिश्रण को आग से हटा लें और ठंडा होने दें …… आपकी चाये तयार है |

इस चाय का सेवन 250 ml करना है एक बार सुबहे एक बार दोपहर और शाम को | ध्यान रखें इस चाये का सेवन रोजाना करना है और 2 दिनों में आपको नतीजे नजर आने लगेंगे |

 

कैंसर रोगियों के लिए बड़ी खबर – हर स्टेज का कैंसर हो सकता है सही – कैंसर का इलाज

Miracle Roots

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

DMCA.com Protection Status