Wednesday , 15 January 2025
Home » Health » पेट के रोग » दस्त » दस्त और मरोड़ का तुरंत रामबाण इलाज – बस रसोई में रखा हुआ जीरा अपनाओ

दस्त और मरोड़ का तुरंत रामबाण इलाज – बस रसोई में रखा हुआ जीरा अपनाओ

Home Remedy for Immediate stop Loose motion.

अक्सर दस्त या मरोड़ लग जाने पर इंसान को कुछ नहीं सूझता, जब तक वो इसका इलाज करवाता है तब तक इंसान इनसे काफी पस्त हो चूका होता है, दस्त या मरोड़ छोटे ही नहीं बल्कि बड़ों बड़ों को परेशान कर देते हैं. आज हम आपको एक ऐसा ही नुस्खा बताने जा रहें हैं, जिसको अपना कर तुरंत दस्त या मरोड़ रोक सकते हैं. आइये जाने.

अगर दस्त हो जाएँ तो तुरंत रसोई में जाइए और जीरे को ढूंढे, साधारण दस्त और मरोड़ के साथ लगने वाले पतले दस्त को रोकने के लिए इस से अच्छा और आसान तरीका कोई नहीं है. आइये जाने इसके उपयोग की विधि.

दस्त का तुरंत रामबाण इलाज जीरा

  1. जब कभी दस्त लगें हों तो एक चम्मच जीरा (5 ग्राम) हल्का भूनकर पीस लीजिये, अभी इसको तुरंत दही या दही की लस्सी के साथ लेने से तुरंत लाभ हो जाता है.
  2. मरोड़ के साथ पतले दस्त लगें तो जीरा और उतनी ही मात्रा में सौंफ को भून लीजिये, इन दोनों को पीसकर मिला लीजिये, अभी 1 चम्मच दिन में 3-4 बार लेने से मरोड़ के साथ लगने वाले पतले दस्त में तुरंत लाभ होता है.

उपरोक्त बताये गए दोनों प्रयोग बहुत ही रामबाण और तुरंत असर दिखाने वाले हैं, कोई भी भाई या बहन इनको अपना कर तुरंत ही असर देख सकता है. और इस प्रयोग को जनहित में शेयर करना ना भूलें.

पेट और गैस से जुडी सैकड़ो बीमारियों से बचा सकता है – Gastro Sanjeevni

One comment

  1. My wife is suffering from cancer in month of may 2009 her breast cancer was got operated after 6 years she found pain in spine backbone after pet ctscan it is spread in lever backbone & breast etc she has gone10 radiation & cemo will be start on 27april16 kindly advise needful in this matter regards

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

DMCA.com Protection Status