Friday , 8 November 2024
Home » Health » पेट के रोग » कब्ज गैस अफारा पेट दर्द का साधारण रामबाण इलाज।

कब्ज गैस अफारा पेट दर्द का साधारण रामबाण इलाज।

Gas pet dard kabj ka aasan sa ilaj

Home Remedy for Gas after meal.

कई लोगों को खाने के तुरंत बाद पेट में गैस बनने की समस्या होती है जिससे पेट में दर्द और अफारा जैसी स्थिति उत्पन्न हो जाती है। ऐसे में ये उपचार वायु गोला, गैस, अफारा, कब्ज आदि समस्या में मट्ठे का ये प्रयोग बहुत बेस्ट है।

गैस, अफारा, कब्ज का इलाज।

पेट में वायु गैस बनने की अवस्था में भोजन के बाद 150 ग्राम दही के मट्ठे में दो ग्राम अजवायन और आधा ग्राम काला नमक मिलाकर खाने से वायु गैस मिटती है। सप्ताह दो सप्ताह आवश्यकता अनुसार दिन के भोजन के पश्चात ले।

विशेष

इससे वायु गोला, अफारा के अतिरिक्त कब्ज भी दूर होती है।

परहेज

चावल, अरबी, फूल गोभी और अन्य वायु पैदा करने वाले पदार्थ।

तत्काल लाभ के लिए।

एक दो लहसुन की फांके छीलकर बीज निकली हुई मुनक्का में लपेटकर भोजन करने के बाद चबाकर निगल लेने से थोड़े समय में ही पेट में रुकी हवा निकल जाएगी। सर्दी के कारण सारा शरीर जकड़ गया हो और कमर दर्द हो तो वह भी ठीक हो जाता है।

Liver Re activator – लीवर की संजीवनी – मात्र 160 रु में लीवर को दीजिये जीवनदान

 

[इसके साथ ये लेख भी पढ़ें – पुरानी और कठिन से कठिन कब्ज का रामबाण इलाज। ]

5 comments

  1. Sir meri wife ko pragnency h 7 mah par left side me bahut dard hota h ourkuch bi khane par gas hoti pls koi upay bataye

  2. Sir mujhe gas aur ghabrahat hoti h. Break fast k bad fir se toilet jana padta h. Ek bar main pet saaf ni hota.

  3. मुझे 9 वर्षों से गैस और एसिडिटी है।मैँ रोज 9 वर्षों से Omeprazole ले रहा हूँ।
    सारे होम्योपैथी और आयुर्वेदिक इलाज कर चुका हूँ पर कोई फर्क नहीं पड़ा। मैंने सभी नमकीन और मिर्च मसाले कम कर दिए हैं।
    एन्डोस्कोपी मैं भी कुछ नहीं आया।
    में यह दवाई बन्द करना चाहता हूँ।
    कृपया कोई अचूक नुस्खा बताएं।

  4. Bahut vadia knowledge provide kar rahe ho

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

DMCA.com Protection Status