किडनी यूरेटर या ब्लैडर की पत्थरी का रामबाण घरेलु इलाज.
किडनी, युरेटर या ब्लैडर में पत्थरी वाले रोगी को कम से कम सात दिन तक ये प्रयोग करना चाहिए. ये प्रयोग अनेक लोगों पर पूर्ण सफल हुआ है, और इसके कोई साइड इफ़ेक्ट भी नहीं हैं. इसलिए इस प्रयोग को पत्थरी के रोगी को ज़रूर अजमाना चाहिए. आइये जाने ये सरल सा प्रयोग.
बथुआ (ये एक साग है, जिसकी सब्जी बनायीं जाती है, और ये आसानी से मिल जाता है.)
बथुआ मुख्य रूप से दो प्रकार का होता है लाल और हरा . जो आसानी से उपलब्ध हो उसी का उपयोग कर लें लाल बथुआ ज्यादा अच्छा है.
बथुआ का जूस किडनी मूत्राशय आदि की पथरी निकालने में बहुत उपयोगी है. किडनी युरेटर और ब्लैडर की कितनी भी बड़ी पथरी हो धैर्य पूर्वक सेवन करते रहने से धीरे धीरे गल कर निकल जाती है.
[ये भी ज़रूर पढ़ें – 50 लोगों की पथरी निकाल दी – अनुभव श्री Rashmikant Parmar]
अगर आप कोई दवा भी ले रहें हैं तो दवा के साथ साथ ये प्रयोग भी करते रहें. यह प्रयोग ऐसे लोगों के लिए बहुत ही अच्छा है जो धनाभाव, वृद्धावस्था या अन्य किसी कारण से ऑपरेशन नहीं करा सकते या महँगी औषधियां प्रयोग नहीं कर सकते.
इस प्रयोग को करने से गुर्दों की शक्ति भी बढती है. रक्त की वृद्धि होती है. कील मुहासे साफ़ होकर सौन्दर्य बढ़ता है.
आइये जाने इस प्रयोग को करने की विधि.
किडनी यूरेटर या ब्लैडर की पत्थरी का रामबाण घरेलु इलाज.
सबसे पहले बथुए को अच्छे से साफ़ करके सिल पर पीसे और महीन सूती कपडे से निचोड़कर रस निकाल लें. अगर सिल या खरल ना हो तो मशीन से जूस निकाला जा सकता है. इस प्रकार से निकाला हुआ लगभग 200 ml बथुआ के रस में चुटकी भर कालीमिर्च का चूर्ण और जरा सा सेंधानमक मिलाकर एक बार में या दो तीन खुराक बनाकर दिनभर में पियें. और जब भी ये पियें इसके एक घंटे पहले या बाद में कुछ भी ना खाएं ना पियें.
वैसे तो बथुआ की खेती में खाद आदि की आवश्यकता नहीं होती फिर भी प्रयास करें की बथुआ ऐसी जगह से लें जहाँ कृत्रिम खाद और कीटनाशक का प्रयोग न किया गया हो.
इस प्रयोग से किडनी युरेटर और ब्लैडर की कितनी भी बड़ी पथरी हो धैर्य पूर्वक सेवन करते रहने से धीरे धीरे गल कर निकल जाती है.
[ये भी ज़रूर पढ़ें – 50 लोगों की पथरी निकाल दी – अनुभव श्री Rashmikant Parmar]
दूसरी आयुर्वेदिक दवा है STONE AWAY
ऐसे में Stone Away एक बेहतरीन औषिधि का काम करती है, सुबह शाम दो दो चम्मच एक कप पानी में डाल कर पिने से इस समस्या से छुटकारा मिल सकता है.
इसके साथ में आपको सुबह जल्दी उठ कर कपाल भाति प्राणायाम भी करना होगा। मगर बहुत धीमी गति से।
ये सब करने के बाद आपको रिजल्ट एक से ३ महीने में मिल जाएगा। और हमको ज़रूर अपना रिजल्ट बताये।
अगर आप डायलिसिस पर है तो आप प्राणायाम किसी शिक्षक की देख रेख में करे।
इसके साथ में आपको सुबह जल्दी उठ कर कपाल भाति प्राणायाम भी करना होगा।
ये सब करने के बाद आपको रिजल्ट एक से ३ महीने में मिल जाएगा। और हमको ज़रूर अपना रिजल्ट बताये।
अगर आप डायलिसिस पर है तो आप प्राणायाम किसी शिक्षक की देख रेख में करे।
Stone Away के गुण : kidney stone ka ilaj, stone away
Stone Away में है शुद्ध शिलाजीत, स्वेत पर्पटी, मूलिक्षार, शीतल चीनी, सेंधा नमक, सज्जीक्षार, पुनर्नवा, पञ्चत्रिं मूल, इक्षु मूल, गोखरू बीज, वरुण छाल, कुल्थी के बीज, पलाश के फूल, लजालू मूल, मकोई पंचांग, ककड़ी के बीज, दारुहरिद्र, पाषाणभेद का एक खास मिश्रण है जो आप की किडनी और पेशाब की हर समस्या का एक बेहतरीन हल है.
Stone Away को लेने का तरीका.
सुबह शाम 2 चम्मच (10 ML) एक गिलास पानी में मिला कर खाने के एक घंटे के बाद पियें. और इसके पीने के बाद आधा घंटा तक कुछ भी खाएं पियें नहीं. 9 mm तक का स्टोन इस से 1 से 3 महीने में निकल सकता है. इसकी कीमत 1 बोतल की 120 रुपैये है, इस कीमत में Urine Alkalizer भी बाज़ार में नहीं आता, जिसमे इस से आधी चीजें भी नहीं होती. ये Urine Alkalizer के साथ स्टोन को भी साफ़ करता है. इसकी कम से कम 6 से 8 बोतल आपको पीनी पड़ेगी. जिन लोगो को बार बार पाठी बनती है उन लोगो के लिए तो Stone Away अमृत समान है .
आपके नजदीकी Only Ayurved Dealer list और उनकी Location
बिहार
पटना – 7677551854, 7480099296
content/uploads/2017/12/wheat-grass-juice-buy.jpg” />
पित की थैली में पथरि है तो कौनसी दवाई लेवे sir
पित्त कि पत्थरी के लिए दूसरी पोस्ट है.. नीचे रिलेटेड पोस्ट पढ़ें..
Plz sir मेरे number 9772506778 पर जरूर बताये
Aap का ये ईलाज मेरे परिवर को बचा सकता है
आज से रोजाना एक समय कुल्थी की दाल का सेवन करने लगे ध्यान रखें दाल बिल्कुल पतली बनाएं 1 सप्ताह में आपकी पथरी गलकर बाहर निकल जाएगी यह आजमाया हुआ नुस्का है हो सके तो ले कर देखें जय श्री राम
Aap 2 saal ke bachche se related jaise khaasi .sardi .,fever me kya ayurvedic upchhar kare bataye pls
मै ब्लैदरका पथ्थरिका बिमार है कहुन विधि लाभ दाएक है?
Diabetes ka upchar batae plz
सर मुझे पेशाव मे जलन होती है
उमेश कुमार हरदोई
Sir आपने कॉन्टेक्ट किया ही नही
मेरी किडनी मे इनफेसन है इलाज कया है
अगर किडनी मे पानी होजाय तो कया करें। और सवपन दोश या ना धात आना इसका भि कया इलाज है सर।
Jab gulad ke powder se 5 din me kidney or Pitt ki pathry nikal Sakti h to aap ne uska jikr yhan q nhi kiya . Mere kidney me pathry hai . Ab btao ki gulad ka powder use kroon ya bthuye ka joos.
Sir mare uriter me stone hai koi u pay bataye
Dear sir& madam
Mere papa k pit ke bag m 12mm aur kidney m 5 mm ka stone h jisse bar bar ureane aana jelen rehena aur sebse jada legatar hichki aana prob. H
Sir ples koi solucation btna..
Stone uritra me ho aur kidney se protein niklana shuru ho jaye aur baat baar urine Jane ki zarurat padey to Kya krna chahiye… Pls koi upchaar btaiye
Sir mujhe gall balddar me stone hai 2.4 m.l plz helf
Ser kiddni se jo nali niche Aa rahi he usme 10mm ka patthar atak gaya he.
पत्थर बेर जिसको हजरूल यहूद भी कहते हैं. इसको चन्दन की तरह घिस कर इसका एक एक चम्मच सुबह शाम पानी के साथ लो. बहुत फर्क पड़ जायेगा.